December 26, 2024

वाहन में अवैध हथियार ले जाते हुए आदतन अपराधी गिरफ्तार ,6 पिस्टल सहित 2 देशी कट्टे बरामत

rtm01

रतलाम ,04 नवंबर(इ खबर टुडे )।रतलाम पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सफाया के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस कार्यवाही में अवैध हथियार ले जाते हुए अपराधी प्रवृत्ति के चार आरोपियों को गिफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर मामले दर्ज है।सोमवार को रतलाम पुलिस कण्ट्रोल रूप हुई प्रेसवार्ता के दौरान एसपी गौरव तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर दवारा बिलपांक पुलिस को जानकारी मिली थी की ब्लू कलर की आई 20 कार mp43c9911 में चार लोग अवैध हथियार लेकर बदनावर की ओर आ रहे है। सुचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक जनक सिंह रावत के निर्देश में गठित टीम ने हनुमान चौकी हाईवे रोड पर उक्त कार को रोक कर जांच की।

जांच के दौरान कार में बैठे आरोपी अकबर घोसी पिता हाजी मो.सुल्तान उम्र 33 वर्षीय निवासी मोमीनपुरा रतलाम ,सलीम उर्फ़ खाटिया पिता सफी मो शेख उम्र 26 वर्षीय निवासी मोचीपुरा रतलाम ,वसीम पिता नाहर खान उम्र 20 वर्षीय निवासी मोहन नगर रतलाम ,सोहेल पिता मुश्ताक रगरेज को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने 06 पिस्टल ,बारह बोर के 02 देशी कट्टे ,मय मैगजीन ,01 जिन्दा कारतूस ,एक खाली मैगजीन ,हथियार निर्माण करने में उपयुक्त औजार आरी सहित पाईप के टुकड़े जप्त किये। बिलपांक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया।

पूछताछ के दौरान खुले अन्य मामले
आरोपियों को कोट के समक्ष पेश करने के बाद आरोपी अकरम व वसीम का पुलिस रिमांड लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपीयो ने जप्त हथियार अपने साथी वसीम शेख निवासी पानवाड़ी मोहल्ला जिला बड़वानी के परिचित प्रहलाद सिंह उम्र 46 निवासी धार जिला से लेना बताया। जिसके बाद पुलिस की एक टीम बड़वानी पहुंची और अन्य आरोपी वसीम तथा उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और अन्य आरोपी प्रहलाद सिंह के घर पहुंची। पुलिस आरोपी प्रहलाद सिंह के घर से हथियार बनाने में उपयोग किये जाने वाले औजारों को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई गंभीर मामले दर्ज
एसपी गौरव तिवारी द्वारा दी गई जानकरी के अनुसार गिरफ्तार किये गए कुछ आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश के जिलों सहित गुजरात के कई क्षेत्रों में गंभीर मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक सलीम उर्फ़ खाटिया माणक चौक बदमाश होकर इसके विरुद्ध कई थानों में हत्या ,हत्या का प्रयास ,मारपीट ,रंगदारी ,लूट ,डकैती ,अवैध हथियार समेत 38 मामले दर्ज है।

पुलिस रिकॉड के अनुसार गिफ्तार आरोपियों में अकबर घोसी के खिलाफ पूर्व में 8 मामले ,वसीम उर्फ़ ढेढर के खिलाफ 13 मामले ,वसीम उर्फ़ भैया के खिलाफ 4 मामले , प्रहलाद सिंह के खिलाफ करीब 9 मामले दर्ज है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds