रतलाम में 1509 टन यूरिया आने की संभावना
रतलाम,10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल द्वारा रतलाम जिले को तत्काल 1509 टन कृभको कंपनी का यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है। यूरिया का रैक बुधवार रात आने की संभावना है। कलेक्टर डा.संजय गोयल द्वारा राज्य स्तर पर प्रयास किये जा कर जिले के किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के मद्देनजर यूरिया खाद का रैक रतलाम पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के किसानों को यूरिया खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। किसान भाइयों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
उपसंचालक सी.के.जैन द्वारा बताया गया है कि इस माह में इसी प्रकार चार से पांच रैक यूरिया और आएगा। अतः किसान भाई जल्दबाजी न करें आवश्यकतानुसार खाद लें। बुधवार रात को रतलाम पहुंचने वाला यूरिया खाद गुरूवार को जिले की सहकारी समितियों एवं एमपी एग्रो के माध्यम से किसान भाइयों को वितरित कराया जाएगा।