mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों का धनतेरस पर होगा सौभाग्य प्रवेशम

रतलाम, 04 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों ने अपने आवास बना लिये है, इस काम को जल्दी पूर्ण करने के लिये कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुद्रियाल द्वारा दिपावली के पावन पर्व पर अधिक से अधिक हितग्राही अपने नए घर में प्रवेश कर सके इसके लिये धनतेरस की पूर्व संध्या पर सौभाग्य प्रवेशम का कार्यक्रम 16 अक्टुबर 2017 को रखा गया है।इस आयोजन के लिये कलेक्टर द्वारा आवास पूर्ण करने वाले हितग्राही को शुभकामना संदेश एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगें। जनपद पंचायतों के सीईओं अपने जनपद पंचायत की सर्वाधिक आवास पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायतों में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन करायेगें। तथा अन्य ग्राम पंचायतों मे संबंधित हितग्राही को जिला/जनपद सदस्य/सरपंच/उपसरपंच की उपस्थिति में फिता काटकर सहसम्मान हितग्राही को प्रवेश करायेगे।

Related Articles

Back to top button