दिग्विजय सिंह ने माना एंटी इंकम्बैंसी फैक्टर
नहीं बताया सीटों का आकलन,निजी सवाल टाले
रतलाम,9 मई (इ खबरटुडे)। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह ने आज यहां स्वीकार किया कि कांग्रेस को एंटी इंकम्बैंसी फैक्टर से नुकसान हो रहा है। श्री सिंह निजी यात्रा पर रतलाम आए थे और पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में घोटालों के आरोप आदि कारणों से एंटी इंकम्बैंसी फैक्टर मौजूद है और इससे कांग्रेस का नुकसान हो सकता है। हांलाकि उन्होने यह बताने से इंकार कर दिया कि उनके हिसाब से कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी। उन्होने कहा कि वे कोई सैफोलाजिस्ट नहीं है जो सीटों का आकलन करें। उन्होने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि वे तीन सौ से ज्यादा झूठ बोल चुके है। श्री सिंह ने कहा कि देश में कोई मोदी लहर नहीं है। यह पूछे जाने पर कि सोश्यल मीडीया पर नरेन्द्र मोदी के बाद सर्वाधिक चर्चाओं में वे ही है? श्री सिंह ने कहा कि वे इसका आनन्द लेते है। जब उनसे पूछा गया कि वे बडे चुस्त और स्वस्थ नजर आ रहे है श्री सिंह ने कहा कि वे प्रतिदिन डेढ घण्टा योग प्राणायाम करते है।