November 15, 2024

ट्रेन से गैस सिलेंडर भर ट्रक टकराया, दोनों ट्रेन चालक घायल

रतलाम ,14 फरवरी(इ खबरटुडे)।ओखा से नाथद्वारा जा रही यात्री ट्रेन नम्बर 19575 ओखा नाथद्वारा से शनिवार रात सवा एक बजे गैस सिलेंडर से भरा ट्रक टकरा गया। हादसा रतलाम-अजमेर रेल लाइन पर ढोढर रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

गैस सिलेंडरों में आग नही लगी, नहीं तो बड़ा हादसा

 इससे ट्रेन के इंजन में हल्का गैस रिसाव हुवा और ट्रेन के दोनों चालक घायल हो गए। सूचना मिलने ही पुलिस दल, दमकल और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को मंदसौर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। गैस सिलेंडरों में आग नही लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
gas cyliner truck 14 feb 3o ट्रेन का इंजन और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार ट्रेन रतलाम होकर मंदसौर की तरफ जा रही थी तभी ढोढर के पास रेलवे लाइन पार कर रहा ट्रक ट्रेन के इंजन से टकरा गया। दुर्घटना में ट्रेन का इंजन और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेन ढोढर और कचनारा स्टेशन के बीच जंगल में काफी देर तक खड़ी रही।
इससे रतलाम अजमेर के बीच रेल यातयात अवरुद्ध हो गया। वहीं ट्रेन चालक दिनेश पिता मदनलाल चतुर्वेदी (56)निवासी नीमच और राजेन्द प्रसाद शर्मा पिता मूलचन्द शर्मा (40) निवासी चित्तौडगढ़ घायल हो गए। घायलों को मंदसौर ले जाया गया।
सूचना मिलने पर रतलाम से डीआरएम और राहत ट्रेन मौके पर पहुंची। उधर 19330 उदयपुर इन्दौर ट्रेन को मन्दसौर स्टेशन पर रोका गया। इसका इंजन घटनास्थल भेज गया जो दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को मंदसौर ले गया। ट्रक में गैस सिलेंडर भरे थे। जो टक्कर के बाद ट्रक से इधर-उधर जा गिरे। रेल यातायात करीब दो घंटे बाद मालगाड़ी निकाल कर शुरू किया गया।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के कई यात्री बसों व अन्य वाहनों से मंदसौर और रतलाम के लिए रवाना हुए। कई यात्री ट्रेन में ही बैठे रहे। सभी यात्री दुर्घटना से सहम गए।

You may have missed

This will close in 0 seconds