February 1, 2025

जावरा एसडीओपी पर गिरी चुनाव आयोग की गाज

lok sabha elections 2014 dates

भाजपा नेताओं की शिकायत पर हटाया चावला को

रतलाम,14 अप्रैल(इ खबरटुडे)। स्थानान्तरित कलेक्टर राजीव दुबे के बाद जिले के जावरा में पदस्थ पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी मनजीतसिंह चावला चुनाव आयोग के शिकार बने है। भाजपा द्वारा की गई ेक गंभीर शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने चावला को तत्काल प्रभाव से जावरा से हटाकर मुख्यालय भेज दिया है।
जावरा एसडीओपी ने दो दिन पूर्व भाजपा और कांग्रेस के चुनाव कार्यालयों पर छापे मार कर नेताओं के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किए थे। एसडीओपी की इस कार्रवाई से नाराज जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय व अन्य नेताओं ने एसडीओपी की शिकायत की थी। अधिकृत सूत्रोंके मुताबिक इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग ने एसडीओपी चावला को तत्काल प्रभाव से जावरा से हटा दिया है और उन्हे पुलिस मुख्यालय पदस्थ कर दिया है। उनके स्थान पर फिलहाल किसी की नियुक्ति नहीं की गई है।

You may have missed