कलेक्टर ने उल्टी दस्त प्रभावित ग्राम धामनोद का निरीक्षण किया
रतलाम ,16 जुलाई (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने उल्टी,दस्त प्रभावित ग्राम धामनोद में जाकर मरीजों के हालचाल पुछे। उन्होने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता बिमार मरीजों को ठीक करने की है। जिस जल स्त्रोत में प्रदूषण के कारण उल्टी, दस्त की स्थिति निर्मित हुई है। उसके उपयोग को पूरी तरह बंद करा दिया गया है।
ग्राम में टेंकरों के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। ग्राम के सभी घरों का सर्वे कर ओ.आर.एस. के पैकेट एवं आवश्यक दवाईयॉ उपलब्ध कराई जा रही है। आवश्यकतानुसार मरीजों के रेफरल के लिये व्यवस्था की गई है। जरूरत पढ़ने पर ग्राम में स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
धामनोद के आसपास के ग्रामों में उल्टी, दस्त के मामले नहीं पाये गये
इसके पूर्व विधायक ग्रामीण मथुरालाल डामर ने मृतका सोना माता दुर्गा पिता बाबुलाल उम्र लगभग 4 वर्ष के घर जाकर सांत्वना दी। जिला प्रशासन की ओर से बिमारी पर नियंत्रण हेतु सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे है। जिला स्तर से प्रशिक्षु नर्सो द्वारा घरों में भ्रमण कर स्वच्छ पेयजल की समझाईश दी जा रही है। पीएचई के आई.ई.सी.सलाहकार आनंद व्यास ने बताया कि ग्राम के आसपास के ग्रामों का सर्वे कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया गया है। धामनोद के आसपास के ग्रामों में उल्टी, दस्त के मामले नहीं पाये गये है।