कलेक्टर की प्रेस कान्फ्रेन्स का मीडीया ने किया बहिष्कार
प्रशासन द्वारा मीडीया की लगातार उपेक्षा,नहीं मिल रही चुनाव व्यवस्थाओं की जानकारी
रतलाम,22 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा से नाराज मीडीया ने आज कलेक्टर द्वारा बुलाई गई प्रेस कान्फ्रेन्स का बहिष्कार कर दिया। प्रेस कान्फ्रेन्स आहूत करने के बाद कलेक्टर राजीव दुबे निर्धारित समय पर नहीं पंहुचे। इससे नाराज होकर तमाम मीडीयाकर्मी प्रेस कान्फ्रेन्स का बहिष्कार कर वहां से लौट आए।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद से आज तक जिला प्रशासन ने मीडीया को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देने का कोई प्रयास नहीं किया। यहां तक कि निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी लेने के लिए मीडीयाकर्मियोों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे से फोन पर कोई जानकारी मांगे जाने पर वे जानकारी होने से साफ इंकार कर देते है और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय धोका से बात करने को कहते है। विनय धोका का मोबाइल अक्सर बंद रखते है। निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी त्वरित रुप से मीडीया को दी जाना चाहिए। इसी उद्देश्य से कलेक्टोरेट में मीडीया सेन्टर भी शुरु करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन रतलाम में अब तक मीडीया सेन्टर प्रारंभ नहीं किया गया है। निर्वाचन लड रहे अभ्यर्थियों द्वारा किए गए व्यय और आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतों की जानकारी भी मीडीया को नहीं दी जा रही है।
निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाइस दिन बाद आज कलेक्टर को प्रेस कान्फ्रेन्स की याद आई और मीडीयाकर्मियों को प्रेस कान्फ्रेन्स की सूचना दी गई। शहर के तमाम मीडीयाकर्मी निर्धारित समय पर कलेक्टोरेट सभागार में पंहुच गए। मीडीयाकर्मी कलेक्टर का इंतजार करते रहे,लेकिन जब काफी देर तक कलेक्टर नहीं पंहुचे तो मीडीयाकर्मियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होने प्रेस कान्फ्रेन्स का बहिष्कार कर दिया।