इ खबर टुडे की एन्ड्राइड एप्लिकेशन EKT (इकेटी) अब गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध
प्ले स्टोर से सीधे निशुल्क डाउनलोड हो सकेगी एप्लिकेशन
खबरों को सबसे तेज गति से अपने उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए इ खबर टुडे द्वारा बनाया गया एन्ड्राइड एप्लिकेशन EKT अब गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। प्ले स्टोर से इस एप्लिकेशन को सीधे मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्लिकेशन पूर्णत: निशुल्क है।
ताजातरीन खबरों से हर वक्त अपडेट रहने के लिए अपने स्मार्ट फोन में इकेटी (EKT) को तुरंत डाउनलोड करें। इकेटी डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर इ खबर टुडे डॉट काम (www.ekhabartoday.com) सर्च करना होगा। इ खबर टुडे सर्च करते ही आपके मोबाइल पर इकेटी (EKT) डाउनलोड करने का विकल्प आएगा,जिसे क्लिक करते ही आपका मोबाइल ताजा खबरों से अपडेट होने के लिए तैयार हो जाएगा।