November 8, 2024

अनेक जनहितैषी प्रस्तावों को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति

महापौर डॉ0 श्रीमती सुनीता यार्दे ने विवाह सहायता के चेक वितरित किये

रतलाम 16 अप्रैल(इ खबरटुडे)।  महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में अनेक जनहितैषी प्रस्तावों को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में विमुक्त, घुम्मकड़, अर्द्धघुम्मकड़ जनजाति के आवास योजना अन्तर्गत आवास के लिये पात्र 7 हितग्राहियों को प्रति हितग्राही रूपये 45,000/- से दिये जाने का प्रस्ताव कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) विभाग को भेजे जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके अलावा राजीव आवास योजनान्तर्गत आवास निर्माण एवं अधोसंरचना विकास कार्यो के लिये निगम की ओर से नियुक्त मेहता एण्ड एसोसिएटस इंदौर से डोसीगांव में 1000, विरियाखेंड़ी में 600 तथा मोतीनगर में 400 आवास की प्रस्तावित कार्य परियोजना तैयार किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

रतलाम नगर के विभिन्न चौराहे जैसे नगर निगम, फायर बिग्रेड तिराहा, कालेज तिराहा, दो बत्ती चौराहा, दिलबहार चौराहा, फव्वारा चौक स्थित आईलेण्ड, कान्वेन्ट स्कूल तिराहे की यातायात व्यवस्था एवं सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से विकसित किये जाने तथा माणक चौक स्थित निगम की सब्जी मण्डी के स्थान पर मल्टीलेवल पार्किंग एवं व्यवसायिक काम्पलेक्स निर्माण हेतु अनुभवी संस्था (एसोसिएटस) जिसमें उचित योग्यता वाले आर्किटेक्ट, संरचना इंजीनियर सम्मिलित हो से विस्तृत कार्य योजना तैयार करवाये जाने हेतु उक्त क्षेत्रों में समुचित अनुभव रखने वाले योग्य इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट की सेवाएं 3 वर्षो की अवधि के लिये प्राप्त करने हेतु निविदा आमंत्रण किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

बाजार बैठक वसूली ठेका (संग्रहण) वित्तीय वर्ष 2015-16 में जारी द्वितीय निविदा में प्राप्त अधिकतम दर  वाले निविदाकार को ठेका दिये जाने की स्वीकृति प्रदान किये जाने के साथ ही सिंहस्थ 2016 में यात्री सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए महू नीमच रोड स्थित बस स्टेण्ड में नवीन बस स्टेण्ड निर्माण कार्य के लिए कार्ययोजना अनुसार राशि रूपये 480.24 लाख की स्वीकृति एवं अनुदान उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से आयुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन को प्रेषित किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा आगामी ग्रीष्म ऋतु में शहर के पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में परिवहन के माध्यम से पेजयल वितरण हेतु द्वितीय निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर वाले से कार्य करवाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

आयोजित महापौर परिषद की बैठक में महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे सहित जनकार्य एवं उद्यान समिति प्रभारी अरूण राव, स्वास्थ्य एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी  भगतसिंह भदौरिया, जलकार्य एवं सीवरेज समिति प्रभारी प्रेम उपाध्याय, राजस्व समिति प्रभारी  मंगल लोढ़ा, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी  सुरज जाट, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ताराचन्द पंचोनिया, वित्त एवं लेखा समिति प्रभारी श्रीमती मनीषा शर्मा, यातायात एवं परिवहन प्रबंधन समिति प्रभारी श्रीमती रेखा जौहरी, प्लानिंग एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति प्रभारी श्रीमती मोनिका सोनी, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, नगर शिल्पज्ञ सलीम खान, प्रभारी कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय एस.एस. राजावत, निगम सचिव जसवन्त जोशी के अलावा राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।

 विवाह सहायता के चेक वितरित किये

महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने महापौर परिषद सदस्यों के साथ मध्यप्रदेश भवन एवं कर्मकार कल्याण योजनान्तर्गत पुत्रियों की विवाह सहायता के 11 हितग्राहियों एवं अनुग्रह सहायता (मृत्यू पर) के 1 हितग्राही को चेक प्रदान किये।

मध्यप्रदेश शासन की योजनानुसार विवाह सहायता के अन्तर्गत राशि रूपये 25,000/- की धन राशि तथा मृत्यू पर अनुग्रह सहायता राशि रूपये 3,000/- की धनराशि दी जाती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds