यात्रीगण ध्यान दे / उधना – दानापुर के मध्य स्पेशल ट्रेन कल से शुरू

रतलाम,09मार्च (इ खबर टुडे)। होली के दौरान अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से दानापुर के मध्य दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
10 मार्च, 2025 को गाड़ी संख्या 09053 उधना दानापुर स्पेशल, उधना से 14.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.00/21.10) एवं उज्जैन (22.50/22.55) होते हुए 12 मार्च, 2025 को 00.45 बजे दानापुर पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09054 दानापुर उधना स्पेशल 12 मार्च, 2025 को दानापुर से 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(06.30/06.35, 13 मार्च, 2025) एवं रतलाम (08.15/08.25) होते हुए13 मार्च, 2025 को 14.30 बजे उधना पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संतहिरदाराम नगर, गीना, सागर, दामोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।