January 23, 2025

Good news: राहत भरी खबर, खत्म हो रही तीसरी लहर, दिल्ली में खत्म हुआ कोरोना का पीक, हटेंगी पाबंदियां

corona

नई दिल्ली,21जनवरी(इ खबर टुडे)। साल 2022 की सबसे अच्छी खबर देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का पीक पूरा हो चुका है। यानी अब केस बढ़ेंगे नहीं, बल्कि घटते जाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने एलजी को चिट्ठी लिखकर पाबंदियों में छूट का प्रस्ताव रखा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस चिट्ठी के जरिए मांग की है कि दिल्ली में वीकली कर्फ्यू खत्म कर देना चाहिए, साप्ताहिक बाजार खोल देना चाहिए और दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति देना चाहिए। माना जा रहा है कि एलजी इस पर जल्द फैसला ले सकते हैं।

दिल्ली में खत्म हो चुकी कोरोना की तीसरी लहर, स्वास्थ्य मंत्री का बयान
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, लगता है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चली गई है। हालांकि अभी भी यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या राष्ट्रीय राजधानी खतरे से बाहर है। इससे पहले सत्येंद्र जैन कह चुके हैं कि दिल्ली में कोरोना के अधिकांश मरीज जल्दी स्वस्थ्य हो रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। यही कारण है कि अस्पतालों में बिस्तर खाली पड़े हैं।

महाराष्ट्र के हालात में भी लगातार सुधार
दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र भी उन राज्यों में शामिल हैं जहां कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। यही कारण है कि महाराष्ट्र में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। इसी तरह मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु में भी सरकार की हालात पर नजर है और केस कम होने की राहत दी जाएगी।

केरल से खबर है कि यहां केस बढ़ रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया है कि अभी लॉकडाउन की संभावना नहीं है।

You may have missed