mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

MP के 3 स्कूलों को बम से उड़ानें की मिली धमकी, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

BHopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की तीन स्कूलों और एक फोरेंसिक प्रयोगशाला को एक साथ बम की धमकी मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की बम विस्फोट से जुड़ी यह धमकी पाकिस्तान की आईएसआई (ISI ) द्वारा भेजे गए मेल के माध्यम से मिली है।

बता दे की धमकी में इन तीन स्कूलों (सेंट मैरीज, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल गांधीनगर, केवी1) और खजुरी रोड पर राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला को बम की धमकी वाले मेल मिला हैं।

यह संदेश पाकिस्तान की आईएसआई के नाम से भेजा गया था। हालांकि, मेल तमिल भाषा में लिखा गया है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद संबंधित स्कूलों में हड़कंप मच गया ।

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ईमेल में लिखा था, ‘दोपहर 2.45 बजे स्कूल में बम व्लास्ट होंगे। हो सके तो बच्चों को बचा लें।

हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई और जांच करने के बाद मेल फर्जी निकला। धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली करा लिया गया था।

इसके अलावा, अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने लगभग 2 घंटे तक स्कूल की तलाशी ली। याद कीजिए, लगभग एक महीने पहले भोपाल के पिपलानी इलाके में एक स्कूल को भी बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में टीएन नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

Back to top button