देश-विदेश

पाकिस्तान की एक्सप्रेस ट्रेन में गोली बारी से कई यात्री जख्मी, जानिए क्या है पूरा मामला

Several passengers injured in firing on Pakistan’s express train

एक्सप्रेस ट्रेन में गोली बारी होने से कई यात्री जख्मी हो गए तो कुछ सैन्य कर्मियों की भी हत्या हुई है। बीएलए ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने मशकफ ,
धादर, बोलन में सावधानीपूर्वक योजनाब ऑपरेशन अंजाम दिया।

समूह के शब्दों मेंए श्हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफ र एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। सेनानियों ने तेजी से ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया है। ऐसे में 450 यात्रियों को बंधक बनाया गया तो वहीं छह सैन्य कर्मियों की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है।

एक समाचार पत्र के अनुसार यह हमला बलूचिस्तान के मच्छ टाउन के पास अब गम क्षेत्र में हुआ, जहां छह के आसपास हथियारबंद हमलावरों ने ट्रेन पर फायरिंग की। इस घटना से यात्री खौफजदा हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है, जो पाकिस्तानए ब्रिटेन और अमेरिका में प्रतिबंधित है। समाचार के अनुसार रेस्क्यू टीमों और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हमलावरों का पीछा करने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेन के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं और सहायता के लिए आपातकालीन ट्रेन भेजी गई है। यह घटना पाकिस्तान की सुरक्षा और सैन्य व्यवस्थाओं के लिए एक गंभीर चुनौती है। सरकार और सेना इस अपहरण के मामलों को लेकर गंभीरता से विचार कर रही हैए लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी के इस कड़े संदेश ने पूरे इलाके में तनाव बढ़ा दिया है।

Back to top button