मध्य प्रदेश

MP की हर विधानसभा में मनाया जाएगा आधुनिक स्टेडियम, सीएम युवा-शक्ति योजना होगी लागू

Modern stadiums will be celebrated in every assembly of MP, the CM Youth Power Scheme will be implemented.

MP Budget 2025-26: मध्य प्रदेश राज्य में आज बजट 2025-26 के प्रस्तुत करने के दौरान युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की गई। प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य की हर विधानसभा क्षेत्र में एक आधुनिक स्टेडियम बनाने हेतु ‘सीएम युवा शक्ति योजना’ शुरू करने की घोषणा की है।


सरकार के इस फैसले से युवाओं के कौशल विकास और खेलों के विस्तार में मदद मिलेगी। सरकार द्वारा इस योजना के लिए लगभग 25 करोड़ का बजट रखा गया है।


इसके अलावा सरकार ने परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने हेतु “परंपरागत खेलों को प्रोत्साहन” योजना शुरू करने की भी घोषणा की है। इस योजना से कुश्ती, तीरंदाजी, गदा, कबड्डी, खो-खो, गिल्ली-डंडा, शतरंज, पटक और कंचे जैसे खेलों को बढ़ावा मिलेगा।

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रति भाव को मंच देने हेतु शुरू कर रखे हैं ‘खेलो इंडिया स्मार्क सेंटर’

मध्य प्रदेश राज्य में सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों और युवाओं को मंच प्रदान करने हेतु
खेलो इंडिया योजना’ के तहत प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर भी सेंट्रल चलाई जा रहे हैं। मोहन यादव सरकार ने ग्रामीण प्रतिभा को मंच प्रदान करने हेतु ‘खेलो इंडिया स्मार्क सेंटर’ स्थापित किए हैं। इस योजना के तहत प्रदेश में 18 खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधोसंरचना और प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में इस समय 7 सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, 18 अंतरराष्ट्रीय हॉकी टर्फ के साथ 114 खेल स्टेडियम हैं और 5 नए सिंथेटिक ट्रैक, 56 नए खेल स्टेडियम और 9 नए अंतरराष्ट्रीय हॉकी टर्फ बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

खिलाड़ियों को सरकार की फैसले से प्रतियोगिताओं की तैयारी करने में होगी आसानी

सरकार द्वारा प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक या इससे अधिक आधुनिक स्टेडियम तैयार करने की योजना को मंजूरी देने के बाद प्रदेश के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। सरकार की इस फैसले से प्रदेश में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को अपने-अपने खेल की प्रेक्टिस करने में आसानी होगी। प्रदेश सरकार का ‘सीएम युवा शक्ति योजना’ शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के साथ ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करना है।

Back to top button