Dearness Allowance Hike: सरकारी कर्मचारियों की होने वाली है मौज, बढ़ेगा 14% महंगाई भत्ता! जानें कितना आएगा सैलरी में उछाल

MP DA HIKE: एमपी सरकार के बजट में इस बार सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 14 फीसदी तक बढऩे की संभावान है। फिलहाल यह भत्ता अभी 50 फीसदी की दर से दिया जा रहा है।
जो कि अगले वित्तीय वर्ष में बढक़र 64 फीसदी हो जाएगा। साथ ही संविदा कर्मचारियों की पारिश्रमिक में 4 फ ीसदी की सालाना वृद्धि के हिसाब से बजट में प्रावधान किया जा सकता है।
बतां से कि सरकार वित्तीय वर्ष 2025.26 पेश करने जा रही है। जिसमें कर्मचारी के अलावा कई वर्गों को सौगात मिलेगी। यह बजट 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकता है।
महिलाओं, किसान व बच्चों पर फोकस रह सकता है। राज्य सरकार का अनुमानित बजट 4 लाख करोड़ में से करीब 1.80 लाख करोड़ रुपए है।
इसमें वेतन भत्ता, पेंशन और ब्याज सहित कई खर्चे सरकार को चुकाने होंगे। बजट का 45 प्रतिशत इन सब खर्चों के लिए रखा जाएगा।
सरकार के द्वारा साल 81 हजार नई भर्तियां की जाएगी। इसकी वजह से राज्य सरकार का खर्च पिछले सालों की तुलना में अधिक हो जाएगा।