क्रेडिट कार्ड यूजर ध्यान दे इतनी लिमिट से ज्यादा क्रेडिट का इस्तेमाल पड़ सकता है भारी

Credit card users should note that using credit beyond this limit can be heavy.
Credit card: क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किए जाने को लेकर यह अहम जानकारियां सभी के लिए बेहद जरूरी है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त आपको क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो को चेक करते रहना चाहिए। यानी कि क्रेडिट कार्ड की जितनी लिमिट है, उसका एक महीने में आपका कितना यूज कर लेते हैं।
इसका क्रेडिट स्कोर पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो का कम होना या 30 फीसदी से कम रखने की सलाह दी जाती है। बतां दे कि भारत में लोग ज्यादा संख्या में अपने नाम पर क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं। लोग क्रेडिट कार्ड पर उधार लेकर खूब खर्च भी कर रहे हैं।
अब बात यहां आती है कि बैंक खुद से क्रेडिट कार्ड इश्यू क्यों कराता है। दरअसल क्रेडिट कार्ड बैंक के लिए इनकम का एक बड़ा सोर्स है। इससे कस्टमर की संख्या तो बढ़ती ही है और साथ ही इन्हें अधिक से अधिक खर्च करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। बैंक रिवॉर्ड स्कीम, कैशबैक, एयर ट्रैवल पर डिस्काउंट, फ्री लाउंज एक्सेस जैसे ऑफर के जरिए कस्टमर्स को लुभाते हैं। कई बार तो लोग क्रेडिट हिस्ट्री बनाने या क्रेडिट स्कोर को मैनेज करने के लिए भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं ताकि आने वाले समय में लोन लेने में उन्हें कोई दिक्कत न हो।
क्रेडिट कार्ड क्या है
क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी एक लिमिट होती है जिसमें ग्राहक 50 दिन तक बिना किसी ब्याज के लिमिट को यूज कर सकते है क्रेडिट कार्ड में दी गई लिमिट का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग,बिजली बिल भुगतान,पेट्रोल और डीजल डलवाने में किया जा सकता है इसके क्रेडिट कार्ड में कुछ नगद निकासी की लिमिट होती है ज्यादातर बैंक नगद निकासी पर चार्ज लेते है क्रेडिट का इस्तेमाल आजकल बहुत ज्यादा किया जाता है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हमेशा लिमिट के हिसाब से किया जाना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड के फायदे
ऑनलाइन भुगतान
क्रेडिट कार्ड से जब भी हम शॉपिंग करते है तो आसानी से पेमेंट कर सकते है ऐसे में क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता को पैसे उधार लेने को जरूरत नहीं होती क्रेडिट कार्ड में लिमिट के हिसाब से आप शॉपिंग कर सकते है।
ब्याज मुक्त पैसा
क्रेडिट कार्ड की लिमिट में हमें ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ता क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता को 50 दिन तक फ्री में पैसा इस्तेमाल करनी की लिमिट दी जाती है क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को बिना किसी ब्याज के लिमिट दी जाती है।
कैशबैक और छूट
क्रेडिट कार्ड पर कैसबैक ओर छूट के ऑफर हमेशा मिलते है बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के समय कैशबैक और छूट देता है क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर अक्सर Discount और Cashback के ऑफर मिल जाते है बैंक अपने ग्राहकों को Fuel Surcharge Waiver कर देते हैं, जिससे उन्हें fuel भुगतान के लिए अधिक लागत प्रभावी बना दिया जाता है।