January 23, 2025

रतलाम / कलयुगी बेटे ने माँ को डंडे और ईट से पीटकर कर दी हत्या, खाना देने की बात पर हुआ था विवाद

murder

रतलाम, 24 मई (इ खबर टुडे)। जिले के सरवन थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या का सनसनी खेज मामला आया है। कलयुगी बेटे ने जन्म देने वाली माँ को ही मौत के घाट उतार दिया। खाना मांगने की बात पर माँ से विवाद हुआ था। आरोपी के पिता ने थाने पहुंच कर बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। आरोपी बेटा पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन गुरुवार की रात को आरोपी आसाराम ने अपनी जन्म देने वाली माँ जीवाबाई पति मालिया भील 65 वर्षीय पर डंडे और ईट से हमला कर दिया। आरोपी अपनी माँ को जब तक मारता रहा जब तक उसके प्राण नहीं निकले। फिर आरोपी ने आत्महत्या बताने के लिए माँ के लुगड़े से ही पास में लगे नीम के पेड पर लटका दिया। घटना के बाद आरोपी मौक़े से फरार हो गया।

आरोपी के पिता ने बताया की रात करीब 9 बजे आसाराम घर आया और खाना मांगने की बात पर कहासुनी हो गई। आसाराम को गुस्सा आया और उसने अपनी ही माँ को मारने के घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। हत्या करने के बाद आरोपी,घर के आँगन में लगे नीम के पेड़ पर जीवाबाई के शव को लटका कर फरार हो गया,ताकि पुलिस को ऐसा लगे कि जीवाबाई ने आत्महत्या कर ली हो। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

You may have missed