रतलाम / शहर में फार्मर आईडी तथा ई केवाईसी के लिए 7 मार्च से शिविरों का आयोजन किया जाएगा

रतलाम,,06 मार्च (इ खबर टुडे)। एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि शासन के आदेश के पालन में आधार से आरओआर, खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान सैचुरेशन, भूखंड, फार्म हाउस, आवासीय कालोनी एवं
अन्य में प्रगति के लिए केम्प आयोजित कर योजना हेतु पटवारी का दल गठित किया गया है। गठित दल शिविर दिनांक के पूर्व आवश्यक तैयारी एवं मुनादी करवाकर लक्ष्य की सूची अनुसार कार्य निष्पादन करेंगे।
निर्धारित शिविरों के अंतर्गत 7 मार्च को निमंत्रण मैचिंग सेंटर के पास बजाजखाना पर् शिविर आयोजित होगा। 10 मार्च को राजरतन इलेक्ट्रिक के पास चांदनीचौक में शिविर आयोजित होगा।
11 मार्च को शेरानीपूरा जमात खाना, 12 मार्च को छाजेड़ धर्मशाला बाजना बस स्टैंड, 15 मार्च तथा 16 मार्च को शंकरगढ़ संजीवनी क्लिनिक तथा 17 मार्च को राम मंदिर अलकापुरी पर सिविल आयोजित होगा।
उक्त समस्त शिविरों में रतलाम शहर, वीरीयाखेड़ी, खेतलपुर, राजगढ़, डोसी गांव, बंजली, बरबड ग्रामों के लिए कार्य किया जाएगा। शिविरों के लिए जो पटवारी तैनात किए गए है उनमें विजय क्षेत्रीय 98273 43843, कपिल चौबे 877032 9082, शिखा चतुर्वेदी 7828401971, राजेश रावल 7000 122190 शामिल है।