मनोरंजन

मोनालिसा ने पहली बार किया स्टेज पर डांस, आई लव यू बोलते ही भीड़ हुई बेकाबू, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश राज्य की रहने वाली महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा पहली बार स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दी। मोनालिसा दिन प्रतिदिन अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनती जा रही है और उनकी पर्सनैलिटी में भी उभार आ रहा है। मोनालिसा की रातों-रात बढ़ी पॉपुलैरिटी ने कई लोगों को इंस्पायर किया है।

मोनालिसा की पापुलैरिटी को देखते हुए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर भी दिया है। इन दिनों केरल में एक कार्यक्रम में शामिल होने का और महाशिवरात्रि के अवसर पर नेपाल में हुए एक कार्यक्रम में मोनालिसा का डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

नेपाल में महाशिवरात्रि कार्यक्रम में इकट्ठी हुई भीड़ मोनालिसा के डांस मूव्स देखकर हुई बेकाबू

हाल ही में महाशिवरात्रि के मौके पर नेपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मोनालिसा शामिल होने पहुंची। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए डांस भी किया। उनका यह पहली बार स्टेज पर डांस करते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस कार्यक्रम में मोनालिसा ने बड़ी संख्या में आए हुए लोगों से बात करते हुए आई लव यू कहा जिस पर भीड़ हूटिंग करते हुए बेकाबू हो गई। उनके डांस मूव्स देखकर दर्शक खूब इंजॉय करते हुए नजर आए। उन्होंने स्टेज पर डांस करते हुए अपना पहला वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर “मेरी मौलापुर नेपाल महाशिवरात्रि महोत्सव लाइव स्टेज परफॉर्मेंस 2025. मोनालिसा भोसले 08.” कैप्शन के साथ शेयर किया। जिसे लोग खूब प्यार दे रहे हैं।

स्टेज पर मोनालिसा के साथ में रहे डायरेक्टर सनोज मिश्रा

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने जब नेपाल में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहली बार स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दी तो उनके साथ फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी रहे। इस दौरान सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका परिवार अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए गांव शहरों में घूम-घूम कर मालाएं बेचने का काम करता है।

उन्होंने बताया कि मोनालिसा को जिस फिल्म में साइन किया गया है उस फिल्म में उनका किरदार मणिपुर के रहने वाले रिटायर सेना के जवान की बेटी की है जो सेना में शामिल होने की चाहत रखती है। उसको अपने सपने को पूरा करने के दौरान अनेक समस्याओं से भी गुजरना पड़ता है।

Back to top button