मनोरंजन

Bhojpuri Song: आम्रपाली और निरहुआ के भोजपुरी गाने ‘गोदनवा’ ने मचाया धमाल, देखें पुरा वीडियो

Aamrapali Nirahua Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली पर फिल्माए गए ‘गोदनवा’ गाने ने इन दिनों पूरा धमाल मचा रखा है। इस गाने में भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

भोजपुरी भाषा में गए गए इस गाने का टाइटल ‘गोदनवा’ रखा गया है। अक्षर हम देखते हैं कि विवाह शादी या किसी मेले के प्रोग्राम में अपने हाथों पर लोग ‘गोदनवा’ खुदवाते हैं। बिहार में हाथों पर ‘गोदनवा’ खुदवाने की परंपरा काफी पुरानी है।

इसी को लेकर यह भोजपुरी गाना बनाया गया है। इस गाने में केसरी रंग की साड़ी में आम्रपाली बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ से लिया गया है यह गाना

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ और चर्चित अभिनेत्री आम्रपाली पर फिल्माए गए ‘गोदनवा’ गाने को भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ से लिया गया है। इस गाने को देश के साथ-साथ विदेश में रहने वाले भोजपुरी संगीत प्रेमियों द्वारा भी खूब सुना जा रहा है। गाने में निरहुआ के मासूम अंदाज को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ‘गोदनवा’ गाने को आवाज शिल्पी राज ने दी है।

इस गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्य शर्मा का है। गाने को प्रोड्यूस प्रेम राई और डायरेक्ट पराग पाटील द्वारा किया गया है।

4 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं ‘गोदनवा’ गाने को यूट्यूब पर

शिल्पी राज की आवाज में गाए गए भोजपुरी भाषा के ‘गोदनवा’ गाने को यूट्यूब पर अब तक चार करोड़ से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। यह गाना बिहार के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी खूब सुना और देखा जा रहा है।

इस गाने को यूट्यूब पर 22 अगस्त 2023 को रिलीज किया गया था। शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाए गए इस सदाबहार गानेको यूट्यूब पर लोगों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है। भोजपुरी भाषा के इस गाने पर युवाओं द्वारा शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का ट्रेंड भी चला हुआ है।

पाठकों को बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ की सुपरहिट भोजपुरी जोड़ी की करोड़ों की संख्या में फैन फॉलोइंग है। इसके अलावा शिल्पी राज की मधुर आवाज को सुनने वालों की संख्या भी लाखों की संख्या बनी है।

यही कारण है कि जब भी शिल्पी राज की आवाज में इस सुपरहिट भोजपुरी जोड़ी पर कोई नया गाना फिल्माया जाता है तो वह रातों-रात यूट्यूब पर मिलियन में पहुंच जाता है।

Back to top button