Bhojpuri: खेसारी लाल और आम्रपाली ने आधी रात में सागवान के पलंग पर कर दिया बड़ा कांड, देखें वीडियो

Bhojpuri song: खेसारी लाल और आम्रपाली का इन दिनों एक वीडियो सोंग खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस गाने को देखकर कह रहे हैं कि आम्रपाली ने निरहुआ (Aamrapali Nirahua) को छोड़कर खेसारी लाल के साथ आधी रात में सागवान के पलंग पर बड़ा कांड कर दिया है। इस गाने में खेसारी लाल और आम्रपाली के अभिनय और डांस की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
भोजपुरी भाषा में गया गया ‘पलंग सागवान के’ गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में आम्रपाली पीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है और अपने बेहतरीन डांस और रोमांटिक अंदाज से लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही हैं।
वहीं खेसारी लाल के डांस मूव्स देखकर लोग तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे। दोनों की जोड़ी के कमाल के अभिनय के चलते भोजपुरी भाषा में गाए गया यह रोमांटिक गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
यूट्यूब पर पलंग सागवान के गाने को देख चुके हैं 46.50 करोड़ लोग
भोजपुरी अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली की आवाज में गए गए पलंग सागवान के गाने को यूट्यूब पर अब तक 46.50 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। खेसारी लाल यादव और आम्रपाली (Khesari Lal Yadav Aamrapali song) की जोड़ी पर फिल्माए गए इस गाने ने लोकप्रियता के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
2 नवंबर 2022 को रिलीज हुआ यह गाना आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इतना ही नहीं इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 24 लाख लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है और 49 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट भी किए हैं।
इस गाने को बिहार के साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा भी देश के अनेक राज्यों में इस जोड़ी के गानों को खूब पसंद किया जाता है।
भोजपुरी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ से लिया गया है यह गाना
भोजपुरी भाषा में बनाई गई हिट फिल्म (Bhojpuri film) डोली सजा के रखना से लिया गया ‘पलंग सागवान के’ गाना यूट्यूब पर 460 मिलियन पार हो चुका है। इस गाने को आवाज खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली (Khesari Lal Indu Sonali song) ने दी है व लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी द्वारा लिखे गए हैं।
गाने में अभिनय ने खेसारी लाल यादव और आम्रपाली ने किया है। इस गाने को प्रोड्यूस रोशन सिंह द्वारा किया गया है और म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। खेसारी लाल यादव और आम्रपाली की लोकप्रियता के चलते यह गाना आज भी लोगों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है।
यही कारण है कि यूट्यूब पर भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) को चाहने वाले लोगों द्वारा अब तक इस गाने को 446 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है।