January 27, 2025

जिले में आया एक और कोरोना पॉजिटिव ,कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या हुई 134

medical collage

रतलाम,20 जून (इ खबरटुडे)। कोराना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार रात को जावरा निवासी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमित का उपचार मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है।

जनसंपर्क कार्यालय की पीआरओ शकील खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से जावरा के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति पूर्व के नीमचौक निवासी पॉजीटिव व्यक्ति के कांटेक्ट ट्रेसिंग से सामने आया है।

33 लोगों का उपचार मेडिकल कॉलेज कारपोरेशन वार्ड में
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 134 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं। 33 मरीजों का उपचार मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। 95 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 6 लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।

You may have missed