हरदा, अमरकंटक और मांडू निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी
भोपाल04 जनवरी (इ खबरटुडे)। हरदा नगर पालिका सहित प्रदेश की अमरकंटक और मांडू नगर परिषद चुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। हरदा में 68 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 58 हजार वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे। यहां अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी और 35 वार्ड में पार्षद पद के लिए 105 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबल भाजपा के सुरेंद्र जैन और कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा के बीच है। उधर वार्ड नंबर चार में सिर्फ एक प्रत्याशी भाजपा की सुनीता उइके मैदान में हैं।
अमरकंटक नगर परिषद : अनूपपुर जिले की नगर परिषद अमरकंटक में अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पद के निर्वाचन के लिए वोटिंग जारी है। यहां 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जब कि 15 वार्डों के पार्षद के लिए 46 उम्मीदवार हैं नगर परिषद अमरकंटक में कुल 5191 मतदाता हैं, जिनमें 2734 पुरुष एवं 2457 महिला मतदाता हैं।
मांडू नगर परिषद : धार जिले की मांडू नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी है। परिषद अध्यक्ष के लिए चार और 15 पार्षद पद के लिए 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां 3,768 पुरुष मतदाता, 3,543 महिला मतदाता और एक अन्य मतदाता हैं। मांडू नगर परिषद चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस की लक्ष्मीबाई भाभर और भाजपा की मालती गावर के बीच में है। निर्दलीय तौर पर अध्यक्ष पद के लिए दो अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
प्रदेश में पहली बार स्मार्ट मतदान
हरदा नगर पालिका चुनाव में मतदान भी स्मार्ट हो गया है। निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान के लिए हाईटेक तकनीकियों को भी शामिल किया है। ईवीएम मशीन में अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के फोटो हैं। जिससे मतदाता फोटो देखकर भी मतदान कर सकते हैं। यदि मतदाता तक पर्ची नहीं पहुंची है तो घबराने की जरूरत नहीं है। निर्वाचन आयोग के मोबाइल ऐप के जरिए मतदाता अपनी पर्ची जनरेट कर उसका प्रिंट आसानी से ले सकते हैं।
यदि किसी कारण से पर्ची फिर भी नही मिल पा रही है तो भी कोई दिक्कत नही है, मतदाता बस पोलिंग बूथ पहुंच जाएं। अगर मतदाता परिचय पत्र आधार से लिंक है तो मतदान केंद्र पर मौजूद दल अंगूठे का निशान लेकर आधार से आईडेंटिफिकेशन कर लेगा और मतदान कर सकेंगे। यही नहीं यदि मतदान केंद्र नहीं मिल रहा है, तो निर्वाचन आयोग के मोबाइल ऐप के जरिए गूगल मेप की सहायता से मतदान केंद्र पहुंचने का रास्ता (पैदल या वाहन) देखा जा सकता है।