November 23, 2024

हथियारों के साथ धराया कुख्यात आतंकवादी सोहराबुद्दीन का भाई

हथियारों के दम पर जमीन कब्जाना चाहता था शाहनवाजुद्दीन,हथियार भी जब्त

रतलाम,22 जून(इ खबरटुडे)। झिरन्या  के कुख्यात आतंकवादी सोहराबुद्दीन के भाई शाहनवाजुद्दीन को जिले की बिलपांक पुलिस ने  ग्राम धराड से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि जब्तशुदा हथियारों में कुछ हथियार जम्मू कश्मीर के है। शाहनवाजुद्दीन हथियारों के दम पर एक महिला की जमीन पर कब्जा करना चाहता था।
सीएसपी पीएस राणावत ने बताया कि धराड निवासी बरकत बाई व उसकी बहनों ने पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा को शिकायत की थी कि आरोपी शाहनवाजुद्दीन फर्जी वसीयत बना कर उनकी जमीन हडपने का षडयंत्र कर रहा है। इस शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम नेहा भारतीय  को मौके पर भेजा था। सोमवार को आरोपी शाहनवाजुद्दीन अपने चार साथियों के साथ हथियारबन्द होकर मौके पर पंहुचा था और जमीन पर कब्जा करने की फिराक में था। बिलपांक पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शाहनवाजुद्दीन और उसके साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ३ रायफलें,एक पिस्टल,४१ कारतूस,एक ट्रेक्टर व एक जीप  जब्त की है।

जम्मू काश्मीर के हैं हथियार

पूरे मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला तथ्य यह रहा कि जब्त हथियारों में से कुछ के लायसेंस जम्मू कश्मीर से जारी होना बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहनवाजुद्दीन के कब्जे से मिला पिस्टल तो अवैध है,लेकिन उसके एक साथी फतेहसिंह के पास से बरामद राइफल का लायसेंस जम्मू काश्मीर से जारी होना बताया गया है। फतेहसिंह मध्यप्रदेश का निवासी है,ऐसे में उसके पास जम्मू कश्मीर का लायसेंस कैसे हो सकता है? पुलिस इस बिन्दु की गंभीरता से जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किए गए शाहनवाजुद्दीन का सगा बडा भाई सोहराबुद्दीन झिरन्या हथियारकाण्ड का मुख्य आरोपी होने के साथ ही कुख्यात आतंकवादी था,जिसे गुजरात पुलिस ने एनकाउण्टर में ढेर किया था। जम्मू कश्मीर के हथियार मिलने से कश्मीर के आतंकियों की मालवांचल में सक्रियता के संकेत मिलते है।
पुलिस ने शाहनवजुद्दीन और उसके साथियों फतेहसिंह,महेन्द्रसिंह,होशियार सिंह तथा ट्रेक्टर चालक नानालाल को गिरफ्तार किया है। इनके विरुध्द भादवि और आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से एक ट्रेक्टर व एक्सयूवी ५०० गाडी भी जब्त की गई है।

You may have missed