रतलाम

डॉ.चन्देलकर ने लिया सिविल सर्जन का चार्ज

रिश्वतखोरी के आरोपी डॉ.रत्नाकर के खिलाफ होगी कडी कार्यवाही

रतलाम,22 जून(इ खबरटुडे)। विकलांगता प्रमाणपत्र देने के लिए रिश्वत लेने वाले सिविल सर्जन डा.बीआर रत्नाकर के स्थान पर पूर्व सिविल सर्जन रहे डॉ.आनन्द चन्देलकर ने फिर से सिविल सर्जन का चार्ज ले लिया है। उन्होने सोमवार शाम को कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ पुष्पेन्द्र शर्मा मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व सिविल सर्जन बनाए गए डॉ.बीआर रत्नाकर पर विकलांगता प्रमाणपत्र जारी करने के लिए बारह सौ रु.रिश्वत लेने का आरोप लगा था,जो कि जांच में सही पाया गया था। जैसे ही जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई,डॉ.रत्नाकर रतलाम से गायब हो गए थे। वे कुछ दिनों से जिला चिकित्सालय भी नहीं आ रहे थे। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन का चार्ज फिर से डॉ.चन्देलकर को सौंप दिया।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक जांच में दोषसिध्द पाए गए डॉ.रत्नाकर के खिलाफ अब कडी कार्यवाही हो सकती है। उन्हे निलम्बित करने के साथ ही उनके विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द हो सकता है।

Back to top button