साहसिक खेल उत्सव की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई
रतलाम 25मार्च (इ खबरटुडे)। कलेक्टर राजीव दुबे ने 26से 28 मार्च तक आयोजित होने वाले साहसिक खेल उत्सव की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खेलों के आयोजन के दौरान इनमें सहभागिता करने वाले छात्रों एवं अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने इसके लिए धोलावाड़ जलाशय पर पर्याप्त संख्या में तैराक और गोताखोर जवानों को ड¬ूटी पर तैनात किए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मोरवानी में भी सभी जरूरी इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए।
श्री दुबे ने आयोजन से जुड़े खेल प्रशिक्षकों से अपेक्षा की कि वे दोनों स्थलों पर आयोजन को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए तत्परता बरतेंगे। बच्चों के परिवहन के लिए लगाई जाने वाली बसों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि आयोजन के व्यवस्थित संचालन के लिए यह जरूरी है कि सभी संबंधित एजेंसीज आपस में समन्वय रखें। कलेक्टर ने कहा कि इतने बड़े आयोजन को आपसी सहयोग से ही कामयाब बनाया जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी संबंधित लोगों की प्रतिबद्धता इस आयोजन को एक भव्य स्वरूप प्रदान करेगा।
रतलाम पर्यटन विकास परिषद् के सचिव संयुक्त कलेक्टर एस.के.मिश्रा ने कहा कि सभी प्रतिभागी एवं अन्य व्यक्ति भी निर्धारित ड्रेस में रहें ताकि आयोजन को एक भव्य स्वरूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री दुबे की पहल के चलते ही इस वृहत् आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगे चलकर धोलावाड़ प्रदेश के नामचीन पर्यटन स्थलों में शामिल होगा। श्री मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों एवं खेल प्रशिक्षकों को निर्देशित किया कि व्यवस्था की खामियों को दुरूस्त करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। खेल उत्सव के तीनों दिन प्रतिभागियों की पर्याप्त संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। तैयारियों की समीक्षा करते हुए श्री मिश्रा ने विभिन्न स्कूलों से बच्चों के परिवहन के पुख्ता बंदोबस्त के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के सिटी इंजीनियर सलीम खान से की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। कंपनी कमाण्डर होमगार्ड एम.के.वर्मा ने बताया कि कुल मिलाकर 75 होमगार्ड जवान तैनात किए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा ने आयोजन में सहभागिता कर रहे सभी स्कूलों के खेल प्रशिक्षकों से विस्तृत चर्चा की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उत्कृष्ट उ.मा.वि.,जवाहर स्कूल,मॉर्निंग स्टार,हिमालयन पब्लिक स्कूल,नाहर स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य स्कूलों के शिक्षकों एवं खेल प्रशिक्षकों ने उनके स्कूलों से खेल उत्सव में जाने वाले बच्चों के बारे में ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने कहा कि स्कूली बच्चों के बारे में जिम्मेदारियां तय कर दी गई है जिनके तत्परतापूर्वक निर्वहन की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी खेल प्रशिक्षक अपने स्कूल के बच्चों के साथ नियत समय पर खेल स्थलों पर पहुंचेंगे।श्री चाको ने स्पष्ट किया कि बतौर प्रतिभागी उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके रजिस्ट्रेशन फार्म निर्धारित तारीख तक प्राप्त हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए बाद में आने वालों के नामों पर तभी विचार किया जाएगा जब संबंधित खेल में अतिरिक्त स्थान उपलब्ध हों।
उल्लेखनीय है कि साहसिक खेल उत्सव धोलावाड़ पर्यटन जलाशय और मोरवानी में 26 मार्च को आरंभ होंगे। यह आयोजन 28 मार्च तक प्रतिदिन होगा। धोलावाड़ में वाटर सर्फिंग,बनाना राईड और रिन्गों राईड गतिविधियां आयोजित होंगी जबकि मोरवानी में पैरासेलिंग व पैरामोटर गतिविधियां संपन्न होगी। तीनों दिन आयोजन प्रात:8 बजे आरंभ होगा तथा शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। बैठक में बड़ी संख्या में स्कूलों के खेल प्रशिक्षक तथा क्रीड़ा अधिकारी मौजूद थे।