रतलाम

व्यंग्य संग्र्रह का विमोचन

रतलाम 23फरवरी (इ खबरटुडे)।  विश्व पुस्तक मेले दिल्ली में व्यंग्य संकलन ‘हंसते हुए रोना’- (संजना प्रकाशन दिल्ली) का लोकार्पण देश की जानी मानी हस्तियों आबिद सुरति , शेरजंग गर्ग , प्रेम जनमेजय , बलराम , गौतम सान्याल , गिरीश पंकज , सुशील सिद्दार्थ , गिरिराजशरण अग्रवाल , लालित्य ललित , अनूप श्रीवास्तव पंकज सुबीर की उपस्थिति में हुआ. इस संकलन में रतलाम के युवा व्यंग्यकार आशीष दशोत्तर की  भी  रचनाएँ है !

देश के वरिष्ठ व्यंग्यकार  डॉ. प्रेम जन्मेजय जी के संपादन में युवा व्यंग्यकारों की रचनाओं काASHISH 2 यह संकलन वाकई उनका युवा व्यंग्यकारों और व्यंग्य को आगे ले जाने में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है .इस किताब में देश के युवा व्यंग्यकारों के व्यंग्य के साथ ही उनके व्यग्य पर वरिष्ठों की टिप्पणी भी शामिल हे !

Related Articles

Back to top button