विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को मनाया जाएगा
रतलाम 28 नवम्बर(इ खबर टुडे)। जिले में 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन जिला मुख्यालय पर पोलोग्राउन्ड के सामने स्थित जन चेतना मूक बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय राजकुमार नागराज ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर नि:शक्त व्यक्तियों के सामथ्र्य प्रदर्शन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले नि:शक्तजनों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहने वाले नि:शक्तजनों को भी सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र सम्मान स्वरूप दिए जाएंगे।
श्री नागराज ने जानकारी दी कि खेलकूद प्रतियोगिता (इन्डोर) के अन्तर्गत ड्रार्इंग-पेÏन्टग , कढ़ाई,रंगोली व सुन्दर लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। नि:शक्तजन प्रदर्शनी के लिए हस्तशिल्प कलाकृति तैयार कर साथ में लाएंगे। खेलकूद प्रतियोगिता (आउटडोर) के अन्तर्गत क्रिकेट मैच,ट्राईसिकल व बैसाखी रेस,कुर्सी रेस,खो-खो और गोलाफेंक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। नि:शक्तजन एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य,संगीत,फैंसी ड्रेस,सामूहिक गान जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। जिला चिकित्सालय का मेडिकल बोर्ड नि:शक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा। आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक समिति भी गठित कर दी गई है जिसमें संयुक्त कलेक्टर श्री नागराज,जिला खेलकूद अधिकारी जोस चाको और खेल अधिकारी शासकीय महाविद्यालय रतलाम अमानत खान को रखा गया है।