रतलाम

वार्ड आरक्षण-कई सारे उलटफेर

कई स्थापित नेताओं को होगा वार्ड का संकट

रतलाम,19 जून(इ खबरटुडे)। नगर  निगम चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। वार्डों के नए सिरे से परिसीमन के बाद आरक्षण की गोटियां डाली गई और नए आरक्षण ने कई स्थापित नेताओं के लिए वार्डों का संकट खडा कर दिया है।
वर्तमान निगम परिषद के स्थापित पार्षद,गोविन्द काकानी,पवन सोमानी,भगतसिंह भदौरिया जैसे नेताओं के लिए अनारक्षित वार्डों का संकट खडा हो गया है। रतलाम नगर निगम के साथ साथ जिले के अन्य नगरीय निकायों के वार्डों  आरक्षण की प्रक्रिया भी संपन्न हुई।      wardres1

wardres2

wardres3

wardres4wardres5wardres6wardres7

Back to top button