November 27, 2024

वन्यजीव की तस्करी करने वाले 10 आरोपियों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ की कीमत के दो मुहा सांप और सुनहरी उल्लू बरामद

उज्जैन,21 जुलाई (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। उज्जैन एसटीएफ ईकाई ने टीम ने मंगलवार को शांति पैलेस के पीछे उन्हेल रोड बायपास से 6 पुरूष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से दुलर्भ प्रजाति का दो मुंहा सांप और एक गोल्डन उल्लू बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी सांप और उल्लू को बेचने की फिराक में घुम रहे थे। उक्त कार्रवाई की जानकारी एसटीएफ ने वन विभाग को दी। जानकारी लगने पर वन विभाग का सोया अमला एसटीएफ कार्यालय पहुंचे और आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया।

एसटीएफ एसपी गितेश गर्ग के अनुसार मंगलवार को उज्जैन एसटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग कार में सवार होकर उन्हेल बायपास रोड पर पहुंचेंगे। उनके पास दो मुंहा सांप रेड सेंड बोआ एक गोल्डन उल्लू है जिसे वे बेचना चाहते है। मामला गंभीर होने के कारण एसटीएफ ने तुरंत घेराबंदी की और मौके पर पहुंचकर आरोपियों को कार सहित दबोच लिया।

पुलिस की टीम ने जब कार की तलाशी ली तो एक झोले में दो मुंहा सांप और दूसरे झोले में उल्लू मिला।जानकारी के अनुसार दो मुंहे सांप और उल्लू की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन से चार करोड़ रुपए बताई जाती है। यह सांप दवाई बनाने के काम आता है जबकि उल्लू को तंत्र क्रिया में उपयोग किया जाता है।

पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़कर पुलिस लाईन स्थित एसटीएफ के कार्यालय लेकर आई। जहां से अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग ने आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया।

इनसे बरामद हुआ सांप
पुलिस के अनुसार कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूडी 1151 से रेखा पति ओंकार धरावनिया माली 40 साल निवासी गणेशधाम सुखलिया इंदौर रश्मि पिता नानुराम यादव 34 साल निवासी ग्वाड़ा मानपुर इंदौर, मुकेश पिता शिवशंकर श्रीवास्तव 44 साल निवासी वैभव कॉलोनी राजगढ़ जिला धार, वैभव पिता रामप्रसाद चौहान 22 साल निवासी बेटमा जिला इंदौर, मनोज गिरि पिता रमेश गिरि 47 साल निवासी अमरापुरी कॉलोनी इंदौर, चेतन पिता राधेश्याम खंडेलवाल 32 साल निवासी बेटमा जिला इंदौर है। इन आरोपियों के पास से दो मुंहा सांप जब्त किया गया था।

इनसे उल्लू बरामद हुआ
कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 4370 से सुधा पति शेषनारायण पांडे 34 साल निवासी मरीमाता इंदौर, निलिमा पति करन माली 26 साल निवासी अम्बेड़कर नगर, इंदौर, करन पिता किशनलाल माली 28 साल निवासी हाटपिपल्या जिला देवास, हाल मुकाम अम्बेड़कर नगर इंदौर, राजकुमार पिता सिद्धनाथ मालवीय 25 साल निवासी खजुरिया कानका सोनकच्छ के पास से उल्लू बरामद किया गया।

You may have missed