mainकारोबार

Hyundai Creta खरीदने के लिए दो लाख डाउन पैमेंट, हर महीने इतनी होगी ईएमआई

A down payment of two lakh will be required to buy the Hyundai Creta, and the EMI will be this much every month.

Hyundai Creta:यदि आप हुंडई क्रेटा खरीदने की बात सोच रहे हैं तो पहले यह तय कर लें कि आप डाउन पैमेंट कितनी देंगे और आपकी ईएमआई कितनी पड़ेगी। इस पर कितना ब्याज लगेगा। उसी हिसाब से आपके पास बैलेंस भी होना चाहिए या फिर आपके पास आय का साधन होना चाहिए ताकि आप हर महीने ईएमआई दे सकें।


भारतीय बाजार में आज Hyundai अपनी सबसे पॉपुलर SUV Creta को पेश करती है। यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट काफी शानदार और जानदार है। यह लोगों के बीच काफी लोक​प्रिय भी है। अगर आप इसके सामान्य वेरिएंट खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसे लेने के लिए दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको हर महीने कितने रुपये किस्त EMI के रूप में देने पड़ेंगे। हम आपको बता रहे हैं हुंडई क्रेटा के लिए ईएमआई की दर और इस पर लगने वाला ब्याज।


24 वेरिएंट में उपलब्ध है क्रेटा
हुंडई की क्रेटा आज के समय में 24 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि हुंडई बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक 24 प्रकार की है। इसके हर वेरिएंट में अलग-अलग फीचर्स हैं, सभी फीसर्च ग्राहकों को अलग-अलग प्रकार के आकृ​षित करते हैं। हुंडई क्रेटा की माइलेज 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर बताई जा रही है। माइलेज के हिसाब से भी यह गाड़ी काफी अच्छी है। अन्य गाड़ियों को के मुकाबले इसकी माइलेज भी अच्छी है। Hyundai अपनी सबसे पॉपुलर SUV Creta को ऑफर करती है। अगर आप Compact SUV Hyundai Creta को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह पहले हर प्रकार से ईएमआई व डाउन पैमेंट के बारे में जानकारी हासिल होनी चाहिए। आपको Hyundai Creta के बेस मॉडल को दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने जा रहे हैं, तो आपको उसकी ईएमआई की जानकारी भी होनी चाहिए।


11 लाख से अ​धिक है एक्स-शोरुम कीमत
Hyundai Creta के सामान्य वेरिएंट को 11 लाख 10 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है। इसकी ऑन रोड कीमत 12 लाख 88 हजार रुपये है। इसमें एक लाख 18 हजार रुपये RTO और 48,401 रुपये इंश्योरेंस के भी मिलाए जाएंगे। यदि आप दो लाख की डाउन पैमेंट करते हैं तो आपको 10.88 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा। अगर आप यह लोन 9 प्रतिशत ब्याज दर पर साात साल के लिए लेते हैं, तो आपको हर महीने 17 हजार 521 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।

Back to top button