mainआलेख-राशिफलकारोबार

Wi-Fi है तो रखें विशेष ध्यान, कुछ गलतियां कर सकती हैं स्पीड कम

यदि आपके पास वाईफाई है और उसकी स्पीड काफी कम हो तो आपको कुछ सावधानियां बतनी होंगी, ताकि आपके वाईफाई की स्पीड कम नहीं हो। यदि आप कुछ सावधानियां बरतते हैं तो आपके वाईफाई की स्पीड तेज रहेगी।
अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादातर लोग Wi-Fi कनेक्शन लेना पसंद करते हैं। इससे दूसरा फायदा यह भी है कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन से एक साथ कई डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी मिलती है। ज्यादातर लोगों के घरों में Wi-Fi कनेक्शन देखने को मिल जाता है। लेकिन कभी-कभी Wi-Fi की स्पीड कम भी आती है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।


स्पीड कम हो तो बदलें राउटर की ​स्थिति
कई बार स्पीड कम होने के पीछे राउटर की ​स्थित भी मायने रखती है। कई बार हम लोग इसकी तरफ ध्यान नहीं देते। इसी वजह से इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है। तेज इंटरनेट स्पीड पाने के लिए कोशिश करें कि घर में खिड़की के पास राउटर की लोकेशन सेट करे। इससे आपको तेज इंटरनेट स्पीड मिलने में मदद मिल सकती है।


लोहे के सामान को रखें राउटर से दूर
राउटर के पास हमें लोहे का सामान रखने से बचना चाहिए। लोहे के ऑब्जेक्ट राउटर में आने वाले और जाने वाले सिग्नल को कम कर सकते हैं जिससे इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है। राउटर को रीस्टार्ट करना बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यदि आपका कई दिन से राउटर ऑन है तो उसको एक बार बंद करना भी जरूरी है। इससे भी इंटरनेट की स्पीड बेहतर रहती है। कोशिश करें कि दो से तीन दिन में एक बार राउटर को दोबारा स्टार्ट जरूर करें।


बैंड भी बदलते से मिलेगी राहत
आजकल लोग ज्यादातर 5 GHz और 2.4 GHz बैंड पर राउटर चलाते हैं। तेज स्पीड 5 GHz बैंड में मिलती तो है लेकिन इसकी रेंज कम हो सकती है। इसके अलावा ज्यादा रेंज 2.4 GHz बैंड में मिल सकती है लेकिन इसमें इंटरनेट की स्पीड कम मिल सकती है। इसलिए जरूरत के हिसाब से बैंड का इस्तेमाल करें।

Back to top button