रतलाम

वध के लिए ले जाए जा रहे गौवंश बरामद

अलग अलग घटनाओं में चार आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिला पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर काटने के लिए ले जाए जा रहे चौदह गौवंश बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौवंश को ले जा रहे 4 वाहनों को भी जब्त किया गया है।
बिलपांक पुलिस ने महू नीमच हाइवे पर दो वाहनों में क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाए जा रहे आठ गौवंश बरामद किए। गौवंश लेजाने वाले वाहन टाटा 407 क्र.एमपी-44/जीए-0327 तथा पिकअप क्र.एमपी-04/जीए-2370 को जब्त किया गया है। इस सिलसिले में वाहन क्र 0327 के चालक और वाहन क्र.2370 के चालक अबरार कुरैशी पिता सलीम कुरैशी नि.हाट की चौकी को गौवंश प्रतिषेध अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपीगण पशुओं को महाराष्ट्र के धुलिया की ओर काटने के लिए ले जा रहे थे।
इसी प्रकार जावरा शहर पुलिस ने जावरा हाइवे पर दो लोडिंग वाहनों में भरकर ला जाए जा रहे छ:बैल बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने वाहन क्र एमपी-44/जीए-0616 के चालक भूरा पिता मो.इकबाल कुरैशी नि.नीमच तथा वाहन क्र एमपी-14/जीबी-1557 के चालक इमरान पिता मुन्ना पठान नि.नीमच के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए पशु और वाहन जब्त किए है।

Back to top button