November 22, 2024

रतलाम:कांग्रेस नेताओ से भेदभाव कर किये लॉकडाउन उल्लंघन के प्रकरण दर्ज,कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

रतलाम,30जून (इ खबर टुडे)। आज जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा कांग्रेस के नेताओं पर भेदभाव पूर्ण तरीके से दर्ज किए गए मुकदमे के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया उसके उपरांत भी दुर्भावनापूर्ण तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया, उसके ठीक विपरीत भारतीय जनता पार्टी द्वारा कमलनाथ का पुतला दहन कार्यक्रम शहर विधायक चेतन कश्यप की उपस्थिति में अत्यधिक भीड़ रखकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसी प्रकार जावरा में कैलाश विजयवर्गीय एव राजेंद्र पांडे की उपस्थिति में सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई ।फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया । सेवा दल द्वारा कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की गई एवं भाजपा के दोनों कार्यक्रमों की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने में सेवादल जिला अध्यक्ष महिप मिश्रा सेवादल प्रदेश सचिव रजनीकांत व्यास पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत, महिला सेवा दल अध्यक्षा श्रीमती संगीता काकरिया ,इंटक अध्यक्ष मनोज पांडे, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव निशा विजय, सेवा दल की कमला गोमें ,यंग ब्रिगेड धर्मेंद्र शर्मा, रवि वर्मा ,वाजिद खान, जितेंद्र सिंह अनवर लाला एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed