December 25, 2024

रंगपंचमी पर रंगों की फुहार,गुलाल के धमाके

rangp2

दो बत्ती पर होगा रंगारंग आयोजन,तैयारियां जोरों पर

रतलाम,08 मार्च (इ खबरटुडे)। रंगपंचमी के पर्व को यादगार बनाने के लिए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दो बत्ती चौराहे पर रंगारंग आयोजन किया जा रहा है। इ खबरटुडे और दोबत्ती मित्र मण्डल के इस संयुक्त आयोजन में रंगों की फुहारे होंगी और गुलाल के धमाके होंगे।
रंगपंचमी के शुभअवसर पर दोबत्ती चौराहे पर प्रतिवर्ष रंगों के फौव्वारे लगाए जाते है। इस वर्ष रंगीन फौव्वारों के साथ साथ गुलाल के धमाके भी होंगे,जो इस आयोजन को विशिष्टता प्रदान कrangP2रेंगे। यह रंगारंग आयोजन सुबह साढे दस बजे से प्रारंभ होगा,जो दोपहरबाद तक चलेगा। होली गीतों के धुन पर रंगों की बौछारों में रंगपंचमी का आनन्द लेने के लिए शहर के सभी नागरिक आमंत्रित है। इस अनूठे रंगारंग आयोजन की rangPतैयारियां अंतिम चरण में है।
दो बत्ती मित्र मण्डल के सर्वश्री संजय अग्रवाल,कमलेश मोदी,रवि जौहरी,नितिन लोढा,कुन्दन वर्मा,सुशील माथुर मीनू,उमेश मिश्र,संजय जैन,रवीन्द्र सिंह (अन्नू पहलवान) आदि ने नागरिकों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर रंगपंचमी के इस रंगारंग आयोजन का आनन्द लें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds