February 1, 2025
ujjain_murder_cut_head_

उज्जैन,13 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिले की घटिया तहसील के उन्हेल थाना इलाके एक युवक का गला काटने के बाद हत्यारे उसका सिर साथ ले गए। गांव जियाजी गढ़ इलाके में खून से लथपथ लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का सिर धड़ वहां पड़ा हुआ था।

लाश के पास एक बाइक एमपी 13 डीझेड 9919 मिली है। इसके आधार पर युवक कीी पहचान राजेश नाथ पिता बालू नाथ (30) निवासी जियाजी गढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस ने मृतक का सिर ढूंढने के लिए डॉग स्क्वाड की भी मदद ली। जब तक सिर नहीं मिल जाता तब तक राजेश नाथ का शव होने की औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाएगी। कपड़े और बाइक को देखकर परिवार के लोग लाश रामनाथ की होने की बात कह रहे हैं।

You may have missed