Air India: एयर इंडिया ने ट्रेनर पायलट को किया बर्खास्त, 10 पायलटो को ड्यूटी से हटाया

Air India: Air India has dismissed a trainer pilot and removed 10 pilots from duty.
Air India: एयर इंडिया द्वारा ट्रेनर पायलट को बर्खास्त करने की बड़ी खबर सामने आ रही है। पाठकों को बता दें कि एअर इंडिया एयरलाइन ने अपने एक सिम्युलेटर ट्रेनर पायलट को बर्खास्त कर दिया है। पायलटों के सिम्युलेटर प्रशिक्षण के दौरान अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन करने में विफल रहना बर्खास्तगी का मुख्य कारण माना जा रहा है। एयर इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी पायलट द्वारा अपने करतेहो का ठीक से निर्वाह नहीं किया जाता है तो उसे विभाग द्वारा सेवा से मुक्त किया जा सकता है।
10 पायलटो को एयर इंडिया ने आगे की जांच पूरी होने तक विमान उड़ाने के काम से हटाया
एयर इंडिया ने आज कर्तव्यों का निर्वाह न होने के चलते एक पायलट को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा और इंडिया एयरलाइन ने अपने एक बयान में बताया कि एहतियात के तौर पर, ट्रेनर पायलट के तहत आवर्ती प्रशिक्षण लेने वाले दस पायलटों को आगे की जांच पुरी होने तक विमान उड़ाने के काम से हटाने का फैसला लिया गया है। एयर इंडिया ने बताया कि करते हो का निर्वाचित सेवा करने के कारण यह फैसला लिया गया है।
एयरलाइन ने ट्रेनर पायलट की सेवाएं समाप्त कर दी है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर ट्रेनर पायलट के अधीन प्रशिक्षण लेने वाले दस पायलटों को भी आगे की जांच प्रक्रिया पूरी होने तक उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।
एयर इंडिया द्वारा पायलट को बर्खास्त करने के मामले की सूचना विमानन नियामक डीजीसीए को भी दी गई है।