November 16, 2024

मार्च तक पूर्ण करें प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत बनने वाले भवनों का निर्माण

कलेक्टर नें भवनों के निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

रतलाम,04 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम डोसीगांव एवं मुखर्जी नगर में निर्माणाधीन भवनों का निर्माण कार्य मार्च, 2018 तक पूर्ण कर लिया जाए। जिला कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल नें आज दोनो योजना स्थलों पर निर्माणाधीन भवनों का सघन निरीक्षण करते हुए उक्त निर्देश दिये। कलेक्टर आज निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा ले रहीं थीं।ज्ञातव्य है, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा रूपये 46.10 करोड़ की लागत से ग्राम डोसीगांव में 2.23 हेक्टेयर तथा मुखर्जी नगर में 0.43 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में क्रमशः 492 तथा 132 बहुमंजिलीय आवासों का निर्माण किया जा रहा है। डोसीगांव में (जी$3) पद्धति में 392 ई. डब्ल्यू. एस. तथा (जी$6) में 96 एल.आई.जी. फ्लैट्स एवं मुखर्जी नगर में (जी$6) पद्धति में 96 एम.आई.जी. तथा (जी$3) पद्धति में 36 ई.डब्ल्यू.एस. बहुमंजिलीय फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है।
कलेक्टर नें डोसीगांव में निर्माणाधीन भवनों के निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम. नेहा भारती को निर्देश दिये कि महू रोड योजना स्थल तक 800 मीटर लंबाई की सडक निर्माण हेतु पर्याप्त दूरी की 80 फीट चैडाई की राजस्व भूमि का तत्काल सीमांकन किया जाये। सीमांकित भूमि पर 60 फीट चैडाई का सड़क निर्माण किया जायेगा। उन्होने काॅलोनी में सुविधाजनक एवं बेहतर क्वालिटी की एन्ट्रेन्स रोड़ के निर्माण हेतु निर्देश दिये।

कलेक्टर नें इस योजना स्थल तक जलापूर्ति हेतु जावरा रोड़ पर निर्मित पानी की टंकी से पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल के अधीक्षण यंत्री श्री चौहान को उन्होनें निर्देशित किया कि डोसीगांव तक एच.टी. पावर लाईन लाये जाने हेतु नगर निगम को निर्माण कार्य का एस्टीमेट तत्काल बनाकर सौपें ताकि नगर निगम द्वारा उक्त कार्य हेतु यथाशीघ्र टेण्डर लगाया जा सके।

मुखर्जी नगर में निर्माणाधीन भवनों के निरीक्षण के दौरान योजना में जलापूर्ति हेतु कलेक्टर नें सम्पवेल निर्माण स्थल का चयन किया तथा उक्त प्रयोजन हेतु नगर निगम को 3000 वर्गफीट राजस्व भूमि आवंटित करने के एस.डी.एम. को स्थल पर ही निर्देश दिये। उन्होने सेडमेप के अधिकारियों से दोनो योजनाओं में निर्माणाधीन आवासों के ब्रोशर तैयार करने हेतु कहा एवं नगर निगम को भी निर्देशित किया कि उक्त योजना के एम.आई.जी. भवनों का पंजीयन आॅनलाईन निविदा आमंत्रित कर किया जाये।

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम. नेहा भारती, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास एवं जी. के. जायसवाल, म.प्र.वि.वि. कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री चौहान नगर निगम के सहायक यंत्री श्री सोनी, सेडमेप के रीजनल मैनेजर श्री खरे, योजना के तकनीकी सलाहकार मेहता एसोसिएट्स के रजत जैन, स्थल के तहसीलदार तथा राजस्व अमला मौजूद था। कलेक्टर नें आज के निरीक्षण के परिपेक्ष्य में पुनः समीक्षा किये जाने हेतु एक सप्ताह बाद पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देशों के साथ आज का दौरा समाप्त किया।

You may have missed