December 25, 2024

जिले में 72 प्रतिशत मतदान

voting1

पूरी तरह शान्तिपूर्ण मतदान,आलोट के एक गांव में मतदान का बहिष्कार

रतलाम,25 नवंबर (इ खबरटुडे)।  जिले की पांचों विधानसभा सीटों के मतदान पूर्णत: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। किसी भी स्थान से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। जिले में शाम 5 बजे तक औसतन 72.91  प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
निर्वाचन कार्यालय से मिली सूचनाओं के अनुसार पूरे जिले में सभा जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिले में सर्वाधिक मतदान जावरा में होने की खबर है। जावरा में शाम 5 बजे तक 79.06 प्रतिशत मतदान हुआ था। आलोट में सबसे कम मतदान हुआ। यहां शाम 4 बजे तक मात्र 52.25 प्रतिशत मतदान हुआ। रतलाम सिटी में 68.25, ग्रामीण में 79.32  और सैलाना में 77.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ।शाम चार बजे बाद अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भारी भीड जमा थी।
यहां रतलाम शहर में सुबह से मतदान केन्द्रों पर मतदाता आने लगे थे। अल्पसंख्यक इलाकों में भारी मतदान हो रहा है। इसी तरह इश्वर नगर मोती नगर जैसी पिछडी बस्तियों में भी भारी मतदान होने की खबरे है। शहर के मध्य व्यापारिक क्षेत्रों में भी मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। इ खबर टुडे की टीम द्वारा किए गए मतदान केन्द्रों के प्रारंभिक सर्वे में निर्दलीय पारस सकलेचा बुरी तरह पिछडते हुए नजर आ रहे है। भाजपा और कांग्रेस के बीच कडा मुकाबला नजर आ रहा है।voting2

मतदान का बहिष्कार

आलोट विधानसभा क्षेत्र की ताल तहसील के गांव आकतवासा के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार सौ मतदाताओं वाले इस गांव का एक भी मतदाता मतदान करने को राजी नहीं है। गांव में सड़क नहीं होने,मीडील स्कूल न होने तथा अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीण बेहद आक्रोशित है और मतदान करने को राजी नहीं है। मतदान के बहिष्कार की खबरें मिलने के बाद अनेक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने पंहुचे है,लेकिन मतदाता मतदान करने को राजी नहीं है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds