मतदान केन्द्र की गतिविधि पर नजर रखें माईक्रो आब्जर्वर
निर्वाचन प्रेक्षकों ने दिए दिशा-निर्देश
रतलाम 22 नवम्बर/ माईक्रो आब्जर्वर यानी सूक्ष्म प्रेक्षक का दायित्व है कि मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से हो,इस पर नजर रखे। मतदान केन्द्र में मतदान दल व्दारा किए जा रहे कर्तव्य निर्वाह में किसी तरह का दखल या व्यवधान न करते हुए पूरी गतिविधि पर ध्यान रखना माईक्रो आब्जर्वर का दायित्व है। इस दायित्व का निष्ठा एवं निष्पक्षता से पालन किया जाए।
उक्त निर्देश जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त माईक्रो आब्जर्वर की बैठक में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग व्दारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षकों ने दिए। 219-रतलाम ग्रामीण (अजजा) के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन प्रेक्षक संजय कुमार सिंह ने, 220-रतलाम शहर के लिए निर्वाचन प्रेक्षक शशिभूषण लाल सुशील, 221-सैलाना (अजजा) के निर्वाचन प्रेक्षक बी.आर.सिंह, 222-जावरा के निर्वाचन प्रेक्षक एस.एहमद तथा 223- आलोट (अजा) के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक सुधीर कुमार शर्मा ने माइक्रो आब्जर्वर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माइक्रो आब्जर्वर को निर्देश दिए कि सभी माइक्रो आब्जर्वर मतदान दिवस पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि देखते हैं तो तुंरत सूचना देंगे।मॉकपोल की जानकारी अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर बताई जानी चाहिए।मॉक पोल की प्रक्रिया का अवलोकन प्रत्येक माइक्रो आब्जर्वर को करना होगा।माइक्रो आब्जर्वर्स चुनाव आयोग की आंख और कान हैं और इसी तरह अपने दायित्व को निभाएं।मतदान केन्द्र में किसी तरह के निर्देश देने से बचें और दृढता से अपने दायित्व का निर्वाह करें। अपने कर्तव्य क्षेत्र में जितने भी मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं,वहां की पृथक-पृथक रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में दें।मतदान सामग्री वितरण स्थल पर माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित होंगे,जहां से उन्हे मतदान केन्द्रों तक भेजा जाएगा। इसी तरह मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान सामग्री जमा स्थल तक माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित होकर अपनी रिपोर्ट निर्धारित स्थान पर जमा कराएंगे। इस दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर,रिटर्निंग आफिसर जावरा हरजिन्दर सिंह,रतलाम ग्रामीण सुनील कुमार झा,मास्टर ट्रेनर्स डा.आर.के.कटारे, प्रो.सुरेश कटारिया उपस्थित थे।