mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर : शिवना नदी में गिरी कार , तीन की मौत, दो घायल

मंदसौर,29 जनवरी (इ खबरटुडे)। मंदसौर-संजीत रोड पर ग्राम मुंदड़ी से कोलवा रोड स्थित शिवना नदी पर बने पुल से कार सूखी नदी में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सोमवार रात करीब 10 बजे कार से छह युवक नाहरगढ़ की तरफ जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। एसपी तुषारकांत विद्यार्थी मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसारहादसे में युवक उस्मान पिता हामिद खां निवासी नाहरगढ़, अजीत सिंह पिता गंगारसिंह चुंडावत निवासी कचनारा, शाहबाज निवासी नाहरगढ़ की मौत हो गई। राहुल पिता सुरेश डबकरा निवासी कचनारा, संदीप निवासी नाहरगढ़ घायल हो गए। ये सभी अजितसिंह का जन्मदिन मनाने के लिए मंदसौर आए थे, लौटते समय हादसा हो गया। दोनों घायलों को मंदसौर जिला अस्पताल भेजा गया है।

Back to top button