June 19, 2024

उज्जैन के पास आधी रात में भीषण हादसा, 12 लोगों की मौत, 2-2 लाख की आर्थिक सहायता

उज्जैन,29 जनवरी (इ खबरटुडे)।भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ फंटे के पास सोमवार रात एक बजे भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। सीएसपी नाहरसिंह रावत ने बताया कि वैन और हेक्सा गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत में यह हादसा हुआ।

वैन नागदा से उज्जैन की ओर आ रही थी। इसमें 12 लोग सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे। सामने से आ रही कार में ड्राइवर अकेला था। फंटे के पास हुई टक्कर में वैन में सवार सभी 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वाला परिवार उज्जैन की श्रीकृष्ण कॉलोनी का बताया जा रहा है, जबकि वैन महेश नगर की बताई जा रही है।दूसरी गाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है। उसे इंदौर रेफर किया है।

सहायता राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उज्जैन सड़क हादसे पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवार के संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। राज्य शासन ने सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों का निशुल्क समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

You may have missed