December 25, 2024

बाढ़ नियंत्रण व आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न

कलेक्टर डा.गोयल ने की अध्यक्षता

रतलाम 24 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने जिले में बाढ़ नियंत्रण व आपदा प्रबंधन की कार्य-योजना को अद्यतन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदाग्रस्त परिवारों को तात्कालिक राहत एवं पुनर्वास की व्यवस्था पर जोर दिया।
कलेक्टर डा.गोयल की अध्यक्षता में गतदिवस बाढ़ राहत व आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न हुई। डा.गोयल ने सर्वसंबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि की स्थिति में आपदाग्रस्त होने वाले संभावित स्थानों को चिन्हित करे तथा परिवारों के पुनर्वास हेतु स्थानों का चयन करे। जल संसाधन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के सहयोग से संभावित क्षेत्रों को टोपोशीट पर अंकित करे तथा ऐसे नक्शे को एक्शन प्लान के साथ प्रत्येक समय सहज उपलब्ध रखना सुनिश्चित करें। डा.गोयल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को तैराक होमगार्डस जवान उपलब्ध कराएं जो समस्त उपकरण से लेस हो।
डा.गोयल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम कायम करें तथा आपात स्थिति में ग्रामजनों तथा शासकीय सेवको के संपर्क के लिए मोबाईल अथवा टेलिफोन नम्बर संधारित करें जिससे आपदा के समय तत्काल सूचनाओं का आदान-प्रदान संभव हो सके। कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी ग्राम स्तरीय संपर्क नम्बर पर एसएमएस सुविधा विकसित करें एवं जिलास्तर पर सूचित करें जिससे कि आपदा के समय सूचनाओं का दोनो पक्षों से त्वरित आदान-प्रदान हो। टेलिफोन तथा मोबाईल नेटवर्क विफल होने पर पुलिस मोबाईल मेनपेक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।कन्ट्रोल रूम पर 24 घंटे क्रमवार ड¬ूटी तत्काल लगाए।संबंधित कर्मचारी एवं प्रभारी के मोबाईल नम्बर सहित जिला कन्ट्रोल रूम को अवगत कराएं। जिला स्तर पर बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण हेतु कन्ट्रोल रूम भू-अभिलेख कार्यालय में रहेगा। जिसका टेलिफोन नंबर 07412-270416 है। इसके अलावा अधीक्षक भू-अभिलेख के मोबाईल नम्बर पर आवश्यक सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण सुनिश्चित करें।
डा.गोयल ने सभी तहसीलदारो को निर्देश दिए कि वे स्वंय वर्षामापी यंत्र का निरीक्षण करे तथा एक जून 2014 से 15 अक्टूबर 2014 तक वर्षामापी यंत्र से प्रात:8.30 बजे वर्षा प्रतिवेदन  की जानकारी भेजे। अतिवृष्टि की स्थिति में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम पर वर्षा की जानकारी दूरभाष तथा अधीक्षक भू-अभिलेख के मोबाईल नम्बर 9425092672 पर एसएमएस व्दारा अनिवार्यत: भेजे। आपदा की स्थिति में ग्रामस्तर क्षतिग्रस्त पुलियो की मरम्मत तथा आकस्मिक रूप से क्षतिग्रस्त अथवा दुर्घटना की संभावना पर पुल-पुलियाओं पर रेडियम लगाना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग आपदा संबंधी कार्ययोजना में क्षेत्र के कर्मचारियों के संपर्क नंबर पुलिस व एसडीएम राजस्व को उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आपदा के समय प्रयुक्त होने वाले संसाधन जैसे मोटरबोट,छोटी नाव, लाईफ जैकेट की सूची संबंधित विभाग तैयार कर उनकी उपलब्धता,स्थान एवं उनके रखरखाव हेतु जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के नाम व मोबाईल नंबर सहित जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तहसीलदार,थाना प्रभारी के पास उपलब्ध कराएं।कमाडेंट होमगार्ड मोटरबोट की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त आवश्यक उपकरण क्रय करना सुनिश्चित करें। साथ ही एनडीआरएफ टीम को रेपिड एक्शन टीम के रूप में त्वरित कार्यवाही हेतु तैयार रखे। बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,तहसीलदार एवं संबंधित जिलाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds