बसंत कॉलोनी में विवाहित युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
रतलाम,18 सितंबर (इ खबरटुडे)।रतलाम नगर के उकाला रोड समीप बसंत कॉलोनी में एक विवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक टेलर का काम करता था,फिलहाल युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके चलते आत्महत्या की वजह की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम कर गुरुवार को परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत कॉलोनी निवासी राहुल पिता दयाराम परिहार 23 वर्षीय ने बुधवार शाम करीब 5:30 अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल टेलर (कपड़े सिलाई ) का काम करता था। कुछ समय पहले किसी अन्य व्यक्ति के यहां काम करता था बाद में राहुल ने अपने घर पर मशीन लाकर खुद का काम शुरू कर दिया था।
राहुल का विवाह 1 वर्ष पूर्व ही हुआ था राहुल के परिवार में माता-पिता ,पत्नी और दो छोटी बहनें हैं। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। जवान बेटे की मौत के बाद दयाराम पूरी तरह से टूट चुके हैं। आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजन एवं पड़ोसी राहुल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर रंजीत अग्रवाल ने जांच करते हुए राहुल को मृत घोषित कर दिया। राहुल का पोस्टमार्टम कर गुरुवार सुबह 9:00 बजे तक परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।