mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

प्याज की खरीदी के लिये पटवारी करेगंे सत्यापन

रतलाम,21 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया हैं कि प्याज की खरीदी के पूर्व पटवारियों के द्वारा सत्यापन किया जायेगा। जिन कृषकों को दिनांक 22 जून के लिये टोकन प्रदाय किये जा चुके है उनकी प्याज जिले की समस्त मंडियों में प्रदाय किये गये टोकन अनुसार खरीदी जायेगी किन्तु जिन्हें 23 जून से 30 जून तक के लिए टोकन दिये गये हैं उनकी प्याज पटवारियों के सत्यापन के पश्चात ही कृषि उपज मंण्डियों में खरीदा जायेगा।

सत्यापन के लिये पटवारी किसान से उनकी जमीन सिंचित अथवा असिंचित होने, रकबा, फसल उत्पादन की जानकारी प्राप्त करेगें एवं अब तक बेची गई प्याज की मात्रा एवं आगामी बेची जाने वाली प्याज की मात्रा आदि का सत्यापन होने के पश्चात ही किसानों से उनकी प्याज की खरीदी की जायेगी।

Back to top button