December 27, 2024

पश्चिम रेलवे की प्रथम किसान रेल को लक्ष्मीबाई नगर से हरी झंडी दिखाकर हुआ शुभारंभ

unnamed

रतलाम,24 नवंबर (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के लक्ष्मीबाई नगर मालगोदाम से पश्चिम रेलवे की प्रथम किसान रेल का शुभारंभ 24 नवम्बर, 2020 को सांसद इंदौर शंकर लालवानी द्वारा अन्य गणमान्यर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने की प्रतिबद्धता के तहत 2020-2021 के बजट में समय सारणी अनुसार किसान रेल चलाने की घोषणा की गई थी जिसमें किसानों द्वारा उत्पादन किए जाने वाले फलों, सब्जियों एवं अन्य जल्दी खराब होने वाले उत्पाादों को एक शहर से दूसरे शहर में शीघ्रता से भेजी जा सकेगी। भारतीय रेलवे द्वारा किसानों के उत्पाजदों को एक स्था्न से दूसरे स्थान पर परिवहन करने के लिए सस्ता एवं शुलभ साधन उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके तहत एक स्थान के उत्पाद को आवश्य‍कता अनुसार दूसरे शहर तक पहुँचाने का कार्य करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा किसान रेल नाम से ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जिसमें किसानों को परिवहन व्यय ज्याेदा न हो इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा परिवहन व्य‍य पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

पश्चिम रेलवे की प्रथम किसान रेल का शुभारंभ 24 नवम्बार 2020 को सांसद शंकर लालवानी द्वारा अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिाति में रतलाम मंडल के लक्ष्मीन बाई नगर इंदौर माल गोदाम से किया गया ।
24 नवम्बर, 2020 से गाड़ी संख्या 00907 लक्ष्मीर बाई नगर न्यूय गुवाहाटी किसान रेल लक्ष्मीश बाई नगर से 15.00 बजे चलकर गुरूवार को न्यूब गुवाहाटी पहुँचेगी तथा इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 00908 न्यू‍ गुवाहाटी लक्ष्मीक बाई नगर किसान रेल दिनांक 26.11.2020 से प्रति गुरूवार को न्यूक गुवाहाटी से 22.00 बजे चलकर शनिवार को 22.25 बजे लक्ष्मीे बाई नगर पहुँचेगी। वर्तमान में इस किसान रेल का परिचालन फरवरी 2021 किया जाना प्रस्तावित है।

पश्चिम रेलवे की इस प्रथम किसान रेल में प्याज की लोडिंग की गई है जिसमें सामान्या श्रेणी के 20 लगाए गए है तथा प्रति कोच 10 टन के हिसाब से 18 कोच में लगभग 180 टन प्या्ज की लोडिंग की गई है। इस ट्रेन में 02 कोच खाली छोड़ा गया है जिसमें रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों से लोडिंग की जाएगी। किसान रेल दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, कटीहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशनों पर ठहरेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds