नर्मदा के लिये आलमपुर उड़ाना का बैराज खाली किया
आज शहर से पहुंचकर भाजपाई करेंगे माँ नर्मदा की अगवानी
उज्जैन 24 फरवरी (इ खबरटुडे) । 25 फरवरी को रामघाट पर नर्मदे हर होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये भाजपा के लौह पुरुष लालकृष्ण आडवाणी भी आ रहे हैं। नर्मदा के देवास से छोड़े गये पानी के लिये रविवार को आलमपुर उड़ाना बैराज खोलकर पानी निकाला गया है। किठोदाराव बैराज के ऊपर से भी पानी बह निकला है। सोमवार को शहर से भाजपाई आलमपुर उड़ाना पहुंचेंगे और यहां माँ नर्मदा की पूजा-पाठ के साथ अगवानी की जायेगी।
25 फरवरी को रामघाट पर माँ नर्मदा और शिप्रा के संगम का पूजन होगा। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सोमवार को माँ नर्मदा आलमपुर उड़ाना तक पहुंच जायेगी। अगवानी के लिये शहर से भाजपाई 7-8 बसों में भरकर सुबह 10 बजे रवाना होंगे। यहां पूजन-पाठ का दौर चलेगा।
कल 4.30 पर आयेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 25 फरवरी को उजैन आयेंगे। आप यहाँ नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना का लोकार्पण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 4.15 बजे उजैनी, जिला इंदौर से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे उज्जैन आयेंगे। यहाँ आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री रात्रि 8 बजे कार द्वारा उज्जैन से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे।
लालकृष्ण आडवाणी आयेंगे
पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं लोक सभा सांसद लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और श्रीमती सुषमा स्वराज 25 फरवरी को उजैन आयेंगे। यहाँ आगमन के पश्चात आप तीनों यहाँ नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अनूप जलोटा की होगी भजन संध्या
नर्मदा-शिप्रा लिंक परियोजना में भजन गायक अनूप जलोटा अपनी आवाज का जादू बिखेरेगे। वही मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं भाजपा नेता एलके आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और श्रीमती सुष्मा स्वराज उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
आईजी-संभागायुक्त ने देखा समारोह स्थल
संभागायुक्त अरूण पाण्डेय एवं पुलिस महानिरीक्षक वी.मधुकुमार ने रविवार शाम शिप्रा तट पर आयोजित होने वाले नर्मदा-शिप्रा मिलन समारोह स्थल का अवलोकन किया एवं की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर बी.एम.शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग ने संभागायुक्त एवं आईजी को मंच व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विशिष्ठजनों की बैठक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया। संभागायुक्त ने रामघाट एवं दत्त अखाड़ा के बीच नदी के मध्य बनाये जा रहे मंच का अवलोकन किया एवं निर्देश दिये कि वीआईपी को लाने हेतु मंच के पास रैम्प की जगह सीढ़ियाँ बनाई जायें। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था एवं सेक्टर वाईज बैठक व्यवस्था का अवलोकन मिनीक्रूज में बैठकर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.एम.पी.पटेल, अपर कलेक्टर गोपाल डाड, पवन जैन, एडीएम अवधेश शर्मा, नगर निगम आयुक्त विवेक श्रोत्रिय सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
देवास में पुराने बैरेज का हिस्सा तोड़ा
देवास में माँ शिप्रा के साथ माँ नर्मदा के जल का एकत्रीकरण पिछले एक सप्ताह से जारी है। शनिवार को शिप्रा जल आवर्धन योजना का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा गया था। इस पर आपत्ति आने के बाद पुराने बैरेज का एक हिस्सा रविवार सुबह 25 से.मी. तोड़कर पानी के लेबल के बराबर इसे किया गया है। असल में पानी बेराज के 25 से.मी. नीचे था। नर्मदा का पानी आने के बावजूद लेबल नहीं बढ़ रहा था। पानी बेक वाटर में बराबर बढ़ रहा था। इसे लेकर 25 से.मी. पुराने बैरेज का एक हिस्सा तोड़ा गया है। तोड़ने के बाद डेम में पानी बढ़ने की स्थिति में शिप्रा जल आवर्धन का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है।
रामघाट पर बैण्ड बजेगा, दत्त अखाड़ा पर आतिशबाजी
25 फरवरी को शाम के समय रामघाट पर नर्मदा-शिप्रा संगम का मुख्य आयोजन होगा। नदी के बीच बने मंच से माँ नर्मदा और शिप्रा का पूजन-अर्चन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित भाजपा सुप्रीमो राजनाथसिंह, लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता सुषमा स्वराज भाजपा के लौह पुरुष लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य नेता करेंगे। योजना अनुसार रामघाट पर बैण्ड की स्वर लहरियां गूंजेंगी और दत्त अखाड़ा घाट पर जमकर आतिशबाजी की जायेगी। रामघाट पर एक मंच और रहेगा, जिससे बाद में भाजपा नेताओं का संबोधन होगा। सुरक्षा के लिये तमाम मोटर बोट और गोताखोर घाट पर तैनात रहेंगे। 25 फरवरी की शाम 6 बजे यह आयोजन होना बताया जा रहा है।
किठोदाराव बैराज के ऊपर से पानी
रविवार को देवास से छोड़े गये पानी के कारण उज्जैन जिले के किठोदाराव शिप्रा बैरेज के ऊपर से पानी का बहाव शुरु हो गया था। इधर आलमपुर उड़ाना बैराज के गेट खोल दिये जाने से यहां पानी खाली होकर आगे की ओर बढ़ रहा था। देवास से छोड़ा गया पानी किठोदाराव बैराज तक पहुंचने की सूचना बताई जा रही है। इन हालातों के चलते सोमवार को माँ नर्मदा का जल आलमपुर उड़ाना तक पहुंच जायेगा।