mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

नगर के मुख्य मार्गो पर ताल से ताल मिला कर निकले नन्हे बाल स्वयंसेवक

रतलाम ,02 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।रविवार की शाम करीब 4 बजे नगर में मार्गो पर चल रहे वाहनो व पैदल चल रही जनता उस समय आश्चर्यचकित रह गई जब उन्होंने नन्हे बाल स्वयंसेवको को ताल से ताल मिला कर पथ संचलन करते हुए देखा। हर कोई रुख कर इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहा था। छोटे-छोटे बाल स्वयंसेवक एक ही गणवेश में रहकर सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय देते आगे बढ़ रहे थे।पथ संचलन नगर के बाजना बस स्टेंड स्थित जैन स्कूल पर बौद्धिक और प्रार्थना के पश्चात ।जिसमें 16 वर्ष उम्र तक के बाल स्वयंसेवक अपेक्षित है। लेकिन अधिकांश बाल स्वयंसेवक ऐसे भी देखे गए जो 4 वर्ष से आयु के थे , संचलन जैन स्कूल परिषर से निकलते हुए बाजना बस स्टेण्ड से होते हुए नगर के गौशाला रोड, राजेन्द्र नगर,हाट की चौकी,आबकारी चौराहा,ब्राम्हणों का वास,रानी जी का मंदिर,नाहर पूरा,डालू मोदी बाजार,कोठारी वास,एम एल बी स्कूल,खिड़की दरवाजा,चिंता हरण गणपति,पैलेस रोड़, महालवाड़ा पर समापन हुआ। संचलन के दौरान अनेक सामाजिक संस्थाओ ने बाल स्वयं सेवको पर फूलों की वर्षा कर स्वागत भी किया।

संचलन के दौरान एम्बुलेंस का दिया गया रास्ता

पथ संचलन के दौरान गौशाला रोड पर अचनाक एक एम्बुलेंस आ गई जिसमे मरीज की हालत काफी गंभीर थी,संचलन का मार्गदर्शन कर रहे वरिष्ठ स्वयं सेवको ने सेवको ने तुरंत बाल स्वयंसेवको रुखने का आदेश दिया ,आदेश सुनते ही बाल स्वयसेवक रुख गये और एम्बुलेंस को आगे जाने का रास्ता दिया। यह दृश्य देख आम जनता हैरान रह गई की इतने छोटे बच्चे तुरंत आदेश का पालन कर रहे है।

Back to top button