दो ज्वैलरी संस्थानों पर आयकर छापा
भारी मात्रा में करचोरी मिलने की उम्मीद
रतलाम,9 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर के दो ज्वैलरी प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापा मारा है। आयकर के छापों में भारी मात्रा में करचोरी पकडाने की उम्मीद है।
आयकर सूत्रों ने इ खबरटुडे को बताया कि चांदनीचौक स्थित अनमोल रतन और अशिर डायमण्ड नामक ज्वैलरी विक्रेताओं के यहां आज दोपहर आयकर विभाग की टीमों ने छापे मारे। छापों की कार्यवाही भारी पुलिस बल के साथ की गई है। छापों की जानकारी मिलते ही पूरे बाजार में हडकम्प मच गया। छापे की यह कार्यवाही आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त आरके खण्डेलवाल के नेतृत्व में की जा रही है। विभाग की टीमों ने ज्वैलरी संस्थानों के तमाम दस्तावेजों और कम्प्यूटर्स आदि को कब्जे में ले लिया है। उक्त फर्मों के अन्य परिसरों व ठिकानों पर भी छापे की कार्यवाही की जा रही है। आयकर सूत्रों के मुताबिक विभाग को इन छापों में भारी मात्रा में करचोरी मिलने की उम्मीद है।